हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: 2 नवंबर से शुरू होंगी बाल विज्ञान सम्मेलन की प्रतियोगिताएं - हमीरपुर लेटेस्ट न्यूज

हमीरपुर में बाल विज्ञान सम्मेलनों का आयोजन उपमंडल स्तर पर 2 नवंबर से किया जाएगा. इस वर्ष बाल विज्ञान सम्मेलनों का आयोजन कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन किया जाएगा. सम्मेलन के पोर्टल पर जिला भर के 2 हजार 399 बच्चों ने अपना नाम पंजीकृत किया है.

Competitions for Children Science Conference will begin from 2 November in hamirpur
विज्ञान पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल

By

Published : Oct 27, 2020, 3:26 PM IST

हमीरपुर: जिला में बाल विज्ञान सम्मेलनों का आयोजन उपमंडल स्तर पर 2 नवंबर से किया जाएगा. इस वर्ष बाल विज्ञान सम्मेलनों का आयोजन कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन किया जाएगा.

सम्मेलन के पोर्टल पर जिला भर के 2 हजार 399 बच्चों ने अपना नाम पंजीकृत किया है. बाल विज्ञान सम्मेलनों में 2 से 3 नवंबर को सुजानपुर उपमंडल, 5 से 7 नवंबर को भोरंज उपमंडल, 9 से 11 नवंबर बड़सर उपमंडल,16 से 18 नादौन उपमंडल और 19 से 21 नवंबर को हमीरपुर उपमंडल की प्रतियोगिताएं होगीं.

वीडियो.

विज्ञान पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने कहा कि यह सभी प्रतियोगिताएं ऑनलाइन होंगी. इस वर्ष इन प्रतियोगिताओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए 28 अक्तूबर को सभी निर्णायक मंडल व इस सम्मेलन को सफल बनाने में लगे सभी लोगों की एक कार्यशाला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल में आयोजित की जाएगी, ताकि बाल विज्ञान सम्मेलनों में जो भी प्रतियोगिताएं ऑनलाइन होनी हैं, उसके बारे में सभी लोगों को जानकारी दी जा सके.

जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का आयोजन 24 से 26 नवंबर तक होगा. आपको बता दें कि अभी तक स्कूलों में अधिकतर गतिविधियां शुरू नहीं हो सकी हैं, लेकिन विभिन्न योजनाओं के तहत कार्यों को ऑनलाइन ही निपटाया जा रहा है इसी कड़ी में बाल विज्ञान सम्मेलन भी ऑनलाइन ही किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details