हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPCET के लिए 23 अप्रैल तक आवेदन, 14 मई को होगी प्रवेश परीक्षा - Hptu Entrance Test News

तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-2023 (एचपीसीईटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. पात्र विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा के लिए 23 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. तकनीकी विवि की प्रवेश परीक्षा 14 मई को होगी. वहीं, अभ्यर्थी अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में परीक्षा स्थल का चयन कर सकते है. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र के साथ एडमिट कार्ड में आवंटित किए जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Pradesh Technical University Hamirpur
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर

By

Published : Mar 21, 2023, 7:05 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-2023 (एचपीसीईटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. पात्र विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा के लिए 23 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. तकनीकी विवि की प्रवेश परीक्षा 14 मई को होगी. तकनीकी विवि बी टेक, बी फार्मेसी, एमसीए, एमबीए, एमबीए (पर्यटन) में प्रवेश के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है. बीटेक, बी फार्मेसी व एमसीए की प्रवेश परीक्षा सुबह के सत्र में होगी, जबकि एमबीए, एमबीए (पर्यटन) की परीक्षा सायं के सत्र में आयोजित की जाएगी.

तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. जयदेव ने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए पूर्व की भांति एचपीसीईटी का आयोजन किया जाएगा. जिसके आधार पर ही विद्यार्थियों को तकनीकी विवि व संबंधित शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए पात्र माना जाएगा. प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर सूचना विवरणिका देख सकते हैं, जिसमें प्रवेश परीक्षा से संबंधित ब्यौरा विस्तार पूर्वक बताया गया है.

अधिष्ठाता शैक्षणिक ने कहा कि प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश में चंबा, धर्मशाला, पालमपुर, मंडी, कुल्लू, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, सोलन, शिमला, सिरमौर जिला में परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे. इसके अलावा एक परीक्षा केंद्र चंडीगढ़ में स्थापित किया जाएगा. अभ्यर्थी अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में परीक्षा स्थल का चयन कर सकते है. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र के साथ एडमिट कार्ड में आवंटित किए जाएंगे.

ये भी पढे़ं-Horoscope 22 March 2023: कल इन राशियों पर लक्ष्मी होगी मेहरबान, नवरात्र का पहला दिन होगा खास

ABOUT THE AUTHOR

...view details