हमीरपुर: सैनिक (सामान्य ड्यूटी) वर्ग के लिए चयनित उम्मीदवारों की 28 जून को होने वाली कॉमन प्रवेश परीक्षा को फिर से स्थगित कर दिया गया है. ये जानकारी सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल एन सतीश कुमार ने दी है.
कर्नल एन सतीश कुमार ने बताया कि हमीरपुर से संबंधित सैनिक (सामान्य ड्यूटी) वर्ग के लिए चयनित उम्मीदवारों के लिए कॉमन प्रवेश परीक्षा 28 जून, 2020 को हमीरपुर में अणु के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होनी थी. इस परीक्षा को कोरोना वायरस के फिर से स्थगित कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि कॉमन प्रवेश परीक्षा के संचालन की नई तिथि संबंधित चयनित उम्मीदवारों को परीक्षा की वास्तविक तिथि से 20 दिन पहले जीआईए वेबसाइट पर पंजीकृत की गई ई-मेल आईडी पर बता दी जाएगी. इसलिए उम्मीदवारों को कॉमन प्रवेश परीक्षा से संबंधित अपडेट्स को हर रोज अपनी ई-मेल आईडी पर चेक करते रहने की सलाह दी जा रही है.
एन सतीश कुमार ने बताया कि कॉमन प्रवेश परीक्षा के स्थगन से पहले चयनित उम्मीदवारों को जारी किए गए रोल नंबर बदल दिए गए हैं. अब नए रोल नंबर उपरोक्त कॉमन प्रवेश परीक्षा के संचालन के समय परीक्षा हाल में ही चयनित उम्मीदवारों को जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को कॉमन प्रवेश परीक्षा के लिए जारी किया गया वर्तमान एडमिट कार्ड परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते समय दिखाना होगा.
एन सतीश कुमार ने बताया कि इसके अलावा सभी उम्मीदवारों को कॉमन प्रवेश परीक्षा के लिए आते समय अपने साथ मास्क और हैंड सेनिटाइजर साथ लाना होगा. सरकार के कोरोना वायरस से सुरक्षा को लेकर जारी किए गए सभी सुरक्षा उपायों की कड़ाई से अनुपालना को सुनिश्चित करना होगा. उल्लंघना करने वाले किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:लद्दाख में शहीद हुआ हमीरपुर का अंकुश ठाकुर, शहादत पर अनुराग ठाकुर ने जताया दुख