हमीरपुर: जिला हमीरपुर में भारतीय सेना के कर्नल ने अपने लिए इंचार्ज शब्द इस्तेमाल किए जाने पर आपत्ति जाहिर की है. कर्नल को एनसीसी कैडेट को स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए भेजने के लिए पत्र जारी किया गया था, लेकिन इस पत्र को कर्नल के बजाय इंचार्ज शब्द से एड्रेस किए जाने पर कमांडिंग ऑफिसर भड़क गए.
'एसपी साहब यह आपका कोई पुलिस थाना नहीं है यहां भारतीय सेना के कर्नल रहते हैं कोई इंचार्ज नहीं' तंज से भरे यह शब्द अंश है उस पत्र के जो सेना अधिकारी ने जिला हमीरपुर के आईपीएस अधिकारी को भेजा है. बता दें कि यह पत्र उस लेटर का जवाब है जो एसपी हमीरपुर ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हमीरपुर में स्थित चार हिमाचल प्रदेश स्वतंत्र कंपनी एनसीसी यूनिट के कमांडिंग आफिसर कर्नल एम बख्शी को लिखा था.
दरअसल पूरा मामला इस तरह से है कि पत्र स्वतंत्रता दिवस पर परेड के लिए एनसीसी कैडेट्स भेजने के लिए एसपी कार्यालय हमीरपुर की ओर से लिखा गया था. इसमें गलती यह थी कि कमांडिंग ऑफिसर की जगह यह पत्र एनसीसी इंचार्ज के नाम से एड्रेस किया गया था. इस पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल भड़क गए.
कर्नल ने जवाबी पत्र में नाराजगी जाहिर करते हुए लिख दिया कि ''पुलिस अधीक्षक साहब यह आपका कोई पुलिस थाना नहीं, यह एक कर्नल का एनसीसी यूनिट कार्यालय है जहां थाना के इंचार्ज नहीं बल्कि भारतीय सेना के कर्नल रहते हैं. इसलिए अपने लिपिक स्टाफ को यह स्पष्ट निर्देश दे दीजिए कि भविष्य में इस तरह के आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग न करें''.