हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Hamirpur: बेमौसम बारिश से विभाग अलर्ट, गर्मियों के मौसम के इन बीमारियों का रहेगा ज्यादा खतरा

हमीरपुर जिले में बेमौसम बारिश और गर्मियों के मौसम में आने वाली समस्याओें को लेकर सभी विभागों अलर्ट हो गए हैं. जिले में साफ पानी से लेकर अस्पताल में दवाईयों तक सभी का प्रंबंध किया जा रहा है. इसके लिए सभी विभागों की बैठक का सीएमओ कार्यालय हमीरपुर भी आयोजन किया गया.

CMO office Hamirpur on Summer Season Problems and diseases
गर्मी के मौसम में होने वाली समस्याओं पर CMO कार्यालय हमीरपुर में बैठक आयोजित.

By

Published : Apr 27, 2023, 5:15 PM IST

गर्मी के मौसम में होने वाली समस्याओं पर CMO कार्यालय हमीरपुर में बैठक आयोजित.

हमीरपुर:जिला हमीरपुर में हो रही बेमौसम बारिश के बाद अब सभी विभाग अलर्ट मोड में आ गए हैं. सीएमओ कार्यालय हमीरपुर में वीरवार को विभिन्न विभागों की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. बेमौसम बारिश पर हमीरपुर जिला प्रशासन और संबंधित विभाग अलर्ट हो गए हैं. बैठक में इस बार गर्मियों के मौसम में पेश आने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की गई. जिसमें मुख्यतः गर्मियों के मौसम में पानी के दूषित होने के खतरों तथा इससे पैदा होने वाली बीमारियों से बचाव को लेकर चर्चा की गई.

इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग, जल शक्ति विभाग और वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान गर्मियों के मौसम में बीमारी फैलने से बचाव करने तथा लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर चर्चा की गई है. बीमारी फैलने की सूरत में किस तरह से विभागों ने आपदा प्रबंधन का कार्य करना है इस पर भी विचार किया गया है. कुछ माह पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह विधानसभा क्षेत्र में डायरिया से सैकड़ों लोग बीमार हो गए थे. इस तरह की स्थिति पेश ना आए और हर स्थिति से निपटने के लिए अब जिला प्रशासन और विभिन्न विभाग कसरत में जुट गए हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने बताया कि विभिन्न विभागों की समन्वय बैठक का आयोजन किया गया है. इस बैठक में बेमौसम बारिश तथा गर्मियों के मौसम में पेश आने वाली परेशानियों पर चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि गर्मियों के मौसम में जल के दूषित होने का खतरा बना रहता है और दूषित जल की वजह से ही कई बीमारियां भी पैदा होती हैं. उन्होंने कहा कि मौसम में अचानक बदलाव होना भी इसका एक कारण है.

डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने बताया कि जिला में पूर्व में भी जल के दूषित होने के कारण लोग बीमार हुए हैं. ऐसे में एहतियात बरतना बेहद जरूरी है. दूषित जल के कारण लोग बीमार ना हो इसके लिए सावधानी बरतना जरूरी है. हमीरपुर जिला के सभी खंड स्वास्थ्य केंद्रों में ओआरएस के 3 लाख पैकेट सप्लाई किए गए हैं. 3 लाख की डिमांड विभाग से की गई है जबकि 12 लाख क्लोरीन की गोलिया सभी स्वास्थ्य खंडों को सप्लाई की गई हैं. पेट दर्द और अन्य एंटीबायोटिक दवाइयां भी सभी खंड स्वास्थ्य अधिकारियों को सौंप दी गई हैं.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर में क्यों हो रहा प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण , नहीं कराया तो ये होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details