सीएम सुक्खू की हेल्थ अपडेट हमीरपुर:25 अक्टूबर की देर रात सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की तबीयत अचानक बिगड़ गई. पेट दर्द होने पर सीएम सुक्खू को आईजीएमसी शिमला में भर्ती कराया गया. जहां जांच में पता चला की उनके पेट में इंफेक्शन है, जिसके बाद सीएम को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य में सुधार है और वो सुरक्षित हैं. एम्स दिल्ली के डॉक्टरों ने एहतियातन उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा है और उन्हें आराम करने की सलाह दी है.
सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्वास्थ्य को लेकर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं. एम्स दिल्ली के डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री को एहतियातन आब्जर्वेशन में रखा है. डॉक्टरों ने सीएम को आराम करने की सलाह दी है.
सुनील शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की कमान संभालने के बाद से ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लगातार दिन-रात काम किया. आपदा के दौरान भी उन्होंने बिना रुके, बिना थके प्रदेश भर का दौरा किया और आपदा प्रभावितों का दुख-दर्द बांटने का प्रयास किया. प्रदेश सचिवालय में भी वह कई बार रात 12 बजे तक भी कार्य करते रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री अपने खान-पान का ज्यादा ध्यान नहीं रख पाए और उन्होंने आराम भी नहीं किया. इसी कारण उनका पाचन तंत्र प्रभावित हुआ है, लेकिन अब वह बिलकुल ठीक हैं.
उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने सीएम सुक्खू को आराम की सलाह दी है. डॉक्टरों की सलाह के अनुसार आराम के बाद वह जल्दी ही हिमाचल लौटेंगे और दोबारा दोगुणी ताकत के साथ प्रदेशवासियों की सेवा में जुट जाएंगे. सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री के प्रति स्नेह के लिए सभी प्रदेशवासियों का आभार भी जताया.
ये भी पढ़ें:बाहरी राज्यों की कमर्शियल गाड़ियों पर एसआरटी में भारी कटौती, हिमाचल सरकार ने जारी की नोटिफिकेशन