हमीरपुर:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने हमीरपुर जिले के धनेटा में जनसभा को संबोधित किया. सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं और सरकार ने कानून में बदलाव करके 16 हजार से ज्यादा परिवारों की आर्थिक सहायता की है. साथ ही पहले इंतकाल के लिए पटवारी के पीछे घूमना पड़ता था, लेकिन आज पटवार लोगों के पीछे घूम रहा है कि जल्दी इंतकाल के लिए आए.
सीएम सुक्खू ने कहा आम आदमी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने फैसले लिए हैं. राजस्व अदालत लगाने के लिए काम किया है और भाजपा की तरह जनमंच नहीं लगाए. उन्होंने कहा पहली ही बार 65 हजार इंतकाल के काम हुए है और जमीनी कार्य में तेजी से परिवर्तन करते हुए काम किए है. उन्होने कहा कि नादौन में आने वाले दिनों में बड़ा इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा और धनेटा कॉलेज में छह महीने में कैबिनेट सेशन तक उच्च शिक्षा के लिए ब्लॉक बन कर तैयार हो जाए.