हमीरपुर में सीएम सुक्खू का जयराम ठाकुर पर पलटवार हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुक्खू सरकार को घेरने की पूरी कोशिश में है. लगभग हर सरकार में चर्चा का विषय रहने वाला मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर एक बार फिर बवाल की वजह बना है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हेलीकॉप्टर मुद्दे को लेकर सीएम सुक्खू पर निशाना साधा था और प्रदेश सरकार को पूरी तरह घेरने की कोशिश की. इस पर अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पलटवार किया है.
'बौखलाहट में बयानबाजी कर रहे जयराम ठाकुर': हमीरपुर में अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर पूर्व सरकार में ही लिया गया है. उसका अब सिर्फ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति ही कॉन्ट्रैक्ट के लिए एडवर्टाइजमेंट की जा रही है. इसमें छोटे या बड़े हेलीकॉप्टर की बात ही नहीं है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जनता जानती है कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सिर्फ बयान देकर अपनी तरफ ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं. पूर्व भाजपा सरकार में वह खुद कुछ नहीं कर पाए हैं. ऐसे में जब कांग्रेस सरकार हर वर्ग का ध्यान रख रही है तो वह बौखलाहट में ऐसे बयान दे रहे हैं.
'मौसम विभाग की चेतावनी, प्रदेश में होगा गर्मी का कहर': वहीं, हिमाचल में तेजी से हो रही बदलाव के बाद अब मौसम विभाग की तरफ से हिमाचल में इस बार गर्मी अधिक होने की आशंका जताई गई है. जिस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार मौसम को लेकर की गई भविष्यवाणी को लेकर पूरी तरह से सजग है. उन्होंने कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मंत्री जितेंद्र सिंह से इस विषय पर बातचीत की गई है. उनसे यह आग्रह किया गया है कि मौसम से संबंधित सटीक जानकारी उपलब्ध करवाई जाए. कांगड़ा या हमीरपुर में डाटा ऑब्जर्वेटरी स्थापित करने व किन्नौर और लाहौल स्पीति में डोप्लर लगाने की बात कही गई है, ताकि पर्यावरण में हो रहे बदलाव का पता लगाया जा सके.
'हिमाचल को बनाया जाएगा ग्रीन स्टेट': हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार इस बार गर्मी का मौसम लोगों को सताने वाला रह सकता है. इस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस बार प्रदेश में ठंड का मौसम भी लंबा चला है. ऐसे में संभावना है कि गर्मी का मौसम भी अधिक समय तक रहेगा. मौसम में बदलाव कार्बन उत्सर्जन की वजह से आ रहे हैं. कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए ही हिमाचल को ग्रीन स्टेट बनाने के लक्ष्य से बजट में कदम उठाए गए हैं.
ये भी पढ़ें:पूर्व सीएम जयराम ठाकुर बोले: सरदार पटेल यूनिवर्सिटी बंद हुई तो होगा आंदोलन