हमीरपुर:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने गृह जिले के दौरे पर हैं. वहीं, रविवार दोपहर बाद वह अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे हैं. नादौन विधानसभा क्षेत्र के प्रवेश द्वार जोल्सप्पड़ से ही मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए सैकड़ों लोग और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे. दर्जनों जगहों पर मुख्यमंत्री का गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत हुआ. अपने महबूब नेता के इंतजार में नादौन की जनता लंबी कतार में खड़ी रही. और जैसे ही सीएम सुक्खू आए तो उन्होंने फूल की मालाएं पहना कर उनका स्वागत किया. खरीड़ी ग्राउंड में सीएम नादौन की जनता को संबोधित कर रहे हैं.
अपने विधानसभा क्षेत्र नादौन में सीएम सुखविंदर सिंह का जोरदार स्वागत,आज भी सुनेंगे समस्याएं - सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू
अपने विधानसभा क्षेत्र नादौन पहुंचने पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का जोरदार स्वागत हुआ. कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पहले कई जगहों पर सीएम का स्वागत किया गया. सैकड़ों लोग सीएम के स्वागत के लिए खड़े थे. (CM Sukhu reached Nadaun)
CM Sukhu reached Nadaun
बता दें कि सोमवार को भी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने विधानसभा क्षेत्र में ही रहेंगे. सोमवार को मुख्यमंत्री नादौन और सेरा रेस्ट हाउस में लोगों की समस्याएं सुनेंगे.
Last Updated : Feb 6, 2023, 6:04 AM IST