हमीरपुर:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू देर शाम नादौन में अपने गांव भबड़ां में पहुंचे. मां संसार देवी ने बेटे का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली दफा घर पहुंचने पर स्वागत किया. मुख्यमंत्री के घर पर तमाम ग्रामीण भी एकत्रित हुए थे. मुख्यमंत्री बेटे का मां ने आरती उतारकर कर स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर भी उनके साथ मौजूद रहीं.
गांव भबड़ां पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घर पहुंचने पर मां के पैर छुए और मां बेटे एक दूसरे के गले मिले. मां संसार देवी बेटे के घर पहुंचने पर भावुक नजर आईं. मां से भावुक मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने घर पर मौजूद सभी परिवारजनों और रिश्तेदारों से भी बातचीत की. बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का हमीरपुर जिले का तीन दिवसीय दौरा था और आज वे दिन में अपने घर पर जाने वाले थे लेकिन दोपहर को अचानक उन्हें किसी जरूरी काम से शिमला वापस लौटना पड़ा. जिस वजह से वह अपने घर पर नहीं जा पाए थे और मां से भी मुलाकात नहीं कर पाए थे.
मां संसार देवी ने सीएम बेटे का आरती उतार कर किया स्वागत. ऐसे में राजधानी शिमला पहुंचकर देर शाम मुख्यमंत्री ने तमाम कामकाज निपटाया और इसके बाद फिर नादौन विधान सभा क्षेत्र में स्थित अपने घर पर पहुंचे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पिता एचआरटीसी ड्राइवर थे. मुख्यमंत्री एक आम परिवार से ताल्लुक रखते हैं. मुख्यमंत्री बनने के करीब 2 महीने के बाद वह अपने घर पर पहुंचे तो यहां पर खुशी का माहौल था. मुख्यमंत्री देर शाम अपने घर पर पहुंचे बावजूद इसके यहां पर सैकड़ों लोग उनके स्वागत के लिए मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर भी उनके साथ मौजूद रहीं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार रात को अपने घर पर ही रुकेंगे. इसके बाद एक बार फिर वे मंगलवार को राजधानी शिमला के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हमीरपुर जिले के तीन दिवसीय दौरे पर थे, लेकिन दौरे के तीसरे दिन वह शेड्यूल के मुताबिक लोगों से ना तो मुलाकात पर पाए और ना ही घर पर अधिक समय व्यतीत कर पाए. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि मुख्यमंत्री मंगलवार को दोपहर तक यहां पर जन समस्याएं भी सुन सकते हैं.
ये भी पढ़ें:मां घर पर कर रहीं थी इंतजार, बिना मिले ही शिमला लौट आए CM सुक्खू, जानें क्या रही वजह