हमीरपुर:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का ऐतिहासिक गांधी चौक से पहला संबोधन हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की हजारों लोगों की शंकाओं और सियासी गलियारों की किंतु परंतु को दूर कर गया है. ऐतिहासिक गांधी चौक पर शनिवार को आयोजित जनसभा में विधायक आशीष शर्मा पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का पूरा आशीर्वाद नजर आया. मुख्यमंत्री के दौरे से पहले यह हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर किंतु परंतु और कईं अटकल बाजियां चल रहीं. इन तमाम अटकलों पर ऐतिहासिक गांधी चौक की जनसभा ने दूर कर दिया है.
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से आजाद प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल करने वाले विधायक आशीष शर्मा ने कांग्रेस सरकार को अपना समर्थन दिया है. उनके समर्थन के बावजूद सियासी गलियारों में यह चर्चा खूब हो रही थी कि क्या कांग्रेस सरकार में निर्दलीय विधायक को स्वीकार किया जाएगा या नहीं. इन चर्चाओं के बीच हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर भी खूब किंतु परंतु हो रहा था. ऐसे में ऐतिहासिक गांधी चौक पर हुई जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के संबोधन ने हमीरपुर की सियासत की परिपाटी को बहुत हद तक स्पष्ट कर दिया है.
यही वजह है कि इस जनसभा के आयोजन में अकेले दम पर लोगों की भीड़ जुटाने वाले विधायक आशीष शर्मा की हर मांग को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पुरा गए. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री युवा विधायक आशीष शर्मा की तारीफ करने से भी नहीं चूके और मंच से उनके हर मांग को भी पूरा किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक आशीष शर्मा भी उनकी तरह ही सामान्य परिवार से राजनीति में आए हैं, जिनके परिवार का राजनीति से दूर दूर तक कोई नाता नहीं रहा है.
युवा विधायक आशीष शर्मा में लोगों की सेवा भाव का जज्बा है. विधायक आशीष शर्मा ने भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कार्यशैली को मंच से सराहा. कुल मिलाकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता को आश्वस्त कर गए कि उनकी नेतृत्व में हमीरपुर जिला में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास कार्य होंगे. मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू का गांधी चौक पर यह पहला संबोधन था.