हमीरपुर: हिमाचल सरकार और हिमाचल के राज्यपाल में तकरार की संभावनाओं को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सिरे से खारिज किया है. बता दें की लोकतंत्र प्रहरी योजना को बंद करने और मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना की स्वीकृति अभी तक राज्यपाल कार्यालय से मंजूर नहीं हुई है. हाल ही में भाजपा के 2 विधायकों ने इस विषय पर हिमाचल राज्यपाल से मुलाकात भी की थी. जिससे कांग्रेस सरकार और राज्यपाल में तकरार की सुगबुगाहट भी सियासी गलियारों में हो रही थी.
सियासी तकरारों से सीएम का इनकार: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से हमीरपुर दौरे के दौरान नादौन में जब इस विषय पर सवाल किया गया तो उन्होंने तकरार की चर्चाओं को सिरे से खारिज कर दिया. मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही राज्यपाल कार्यालय से योजनाओं को मंजूरी मिल जाएगी. मुख्यमंत्री के बयान ने सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं पर विराम लगाया है.
सीएम सुक्खू का जयराम ठाकुर को पलटवार: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा चंडीगढ़ में हिमाचल की हिस्सेदारी पर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा था कि भाजपा हिमाचल की हिस्सेदारी की मांगों का समर्थन करती है लेकिन प्रदेश सरकार का समर्थन नहीं करती है. जिस पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह सरकार को समर्थन दे अथवा नहीं प्रदेश सरकार हिमाचल के हकों की लड़ाई लड़ने को तैयार है. सीएम ने कहा कि केंद्र में तो भाजपा की ही सरकार है तो जयराम ठाकुर जल्दी से हिमाचल प्रदेश का हक दिलवा दें.