हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल सरकार और राज्यपाल में तकरार से CM का इनकार, जयराम ठाकुर को भी दी नसीहत - सीएम सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के सियासी गलियारों में चल रही प्रदेश सरकार बनाम राज्यपाल की चर्चाओं पर आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विराम लगा दिया है. सीएम सुक्खू ने जयराम ठाकुर के बयान पर भी पलटवार किया है, और केंद्र से हिमाचल के हकों को जल्द दिलवाने की बात कही है. (CM Sukhvinder Singh Sukhu on HP Govt vs Governor)

CM Sukhvinder Singh Sukhu on HP Govt vs Governor.
हिमाचल में सियासी तकरारों से सीएम का इनकार.

By

Published : Jul 7, 2023, 5:07 PM IST

हिमाचल सरकार और राज्यपाल पर सीएम सुक्खू का बयान.

हमीरपुर: हिमाचल सरकार और हिमाचल के राज्यपाल में तकरार की संभावनाओं को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सिरे से खारिज किया है. बता दें की लोकतंत्र प्रहरी योजना को बंद करने और मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना की स्वीकृति अभी तक राज्यपाल कार्यालय से मंजूर नहीं हुई है. हाल ही में भाजपा के 2 विधायकों ने इस विषय पर हिमाचल राज्यपाल से मुलाकात भी की थी. जिससे कांग्रेस सरकार और राज्यपाल में तकरार की सुगबुगाहट भी सियासी गलियारों में हो रही थी.

सियासी तकरारों से सीएम का इनकार: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से हमीरपुर दौरे के दौरान नादौन में जब इस विषय पर सवाल किया गया तो उन्होंने तकरार की चर्चाओं को सिरे से खारिज कर दिया. मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही राज्यपाल कार्यालय से योजनाओं को मंजूरी मिल जाएगी. मुख्यमंत्री के बयान ने सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं पर विराम लगाया है.

सीएम सुक्खू का जयराम ठाकुर को पलटवार: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा चंडीगढ़ में हिमाचल की हिस्सेदारी पर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा था कि भाजपा हिमाचल की हिस्सेदारी की मांगों का समर्थन करती है लेकिन प्रदेश सरकार का समर्थन नहीं करती है. जिस पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह सरकार को समर्थन दे अथवा नहीं प्रदेश सरकार हिमाचल के हकों की लड़ाई लड़ने को तैयार है. सीएम ने कहा कि केंद्र में तो भाजपा की ही सरकार है तो जयराम ठाकुर जल्दी से हिमाचल प्रदेश का हक दिलवा दें.

हरियाणा को पानी देने के मुद्दे पर सीएम का बयान: वहीं, हरियाणा द्वारा विभिन्न परियोजनाओं से पानी मांगे जाने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हरियाणा सरकार के द्वारा केशु बांध, रेणुका परियोजना सहित अन्य योजनाओं से अतिरिक्त पानी की मांग पर बातचीत की जा रही है. सीएम ने कहा कि सरकार द्वारा इस मुद्दे को लेकर सभी पहलुओं पर चर्चा की जा रही है.

जन समस्याएं सुनने के बाद चिंतपूर्णी रवाना हुए सीएम: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन विधानसभा क्षेत्र के सेरा विश्राम गृह में प्रतिनिधियों व लोगों की समस्याओं को भी सुना. इसके उपरांत मुख्यमंत्री का काफिला ऊना जिले के चिंतपूर्णी के लिए रवाना हो गया. मुख्यमंत्री देर शाम फिर हमीरपुर लौटेंगे. हमीरपुर जिले में सीएम पांच दिवसीय दौरे पर मौजूद हैं और 8 जुलाई को हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

ये भी पढ़ें:HP Govt vs Governor: हिमाचल में भी सरकार बनाम राज्यपाल, दो बिलों पर टकराव, जानें क्या है पूरा मामला ?

ये भी पढ़ें:Himachal Stake in BBMB: चंडीगढ़ में हिमाचल की हिस्सेदारी पर जयराम का समर्थन, सरकार को सपोर्ट करने से इनकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details