हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नादौन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर CM सुक्खू, बोले- नादौन मेरा घर हिमाचल मेरी कर्मभूमि - नादौन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर CM सुक्खू

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज अपने गृह क्षेत्र नादौन का दौरा किया. इस दौरान उनका जगह-जगह पर क्षेत्र की जनता द्वारा भव्य स्वागत किया गया. (CM Sukhvinder Singh Sukhu Nadaun Tour) (CM Sukhu Addressed Public Meeting in Nadaun)

CM Sukhvinder Singh Sukhu Nadaun Tour.
सीएम सुखविंदर सुक्खू का नादौन दौरा.

By

Published : Feb 5, 2023, 9:03 PM IST

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू.

हमीरपुर:नादौन मेरा घर, हिमाचल मेरी कर्म भूमि है. नादौन विधानसभा क्षेत्र की जनता उनकी मार्गदर्शक, लेकिन उन्हें हिमाचल की दिशा तय करनी है. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली दफा अपने गृह विधानसभा क्षेत्र के खरीड़ी में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह बयान दिया. जनसभा में पहुंचने से पहले हमीरपुर से नादौन तक मुख्यमंत्री का दर्जनों जगहों पर भव्य स्वागत किया गया.

मेडिकल कॉलेज का अप्रैल तक कार्य पूरा करने के निर्देश-लगातार स्वागत समारोह में शामिल होने के चलते मुख्यमंत्री जनसभा में 5 घंटे देरी से पहुंचे. मुख्यमंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र के पहले कार्यक्रम में कोई बड़ी घोषित करने से बचें और उन्होंने लोगों से थोड़ा इंतजार करने का आह्वान किया. जनसभा में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जोल्सप्पड़ में बन रहे मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण कार्य अप्रैल महीने तक पूरा किए जाने की बात कही.

सीएम सुक्खू ने जोल्सप्पड़ में बन रहे मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण कार्य अप्रैल महीने तक पूरा करने के निर्देश दिए.

नादौन में डे बोर्डिंग स्कूल खोलने की घोषणा-मुख्यमंत्री ने हर विधानसभा क्षेत्र के तर्ज पर नादौन विधानसभा क्षेत्र में भी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने की घोषणा की. विधानसभा क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सब्र का फल हमेशा ही मीठा होता है. बेशक विधानसभा क्षेत्र उनका घर है, लेकिन कर्म भूमि हिमाचल है, ऐसे में थोड़ा इंतजार करना होगा. भावुक होकर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जब वह चुनाव हार गए थे तब भी क्षेत्र की जनता ने उनका कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया था.

लगातार स्वागत समारोह में शामिल होने के चलते मुख्यमंत्री जनसभा में 5 घंटे देरी से पहुंचे.

CM बोले- क्षेत्र की जनता का आया सुनहरा समय-साल 2003 में नादौन की जनता ने एक बीज बीजा था जो आज पेड़ बन गया है. अब नादौन के लोगों का इस पेड़ के फल खाने का समय आ गया है. 20 साल के राजनीतिक जीवन में कभी भी बड़ी-बड़ी रैलियों में विश्वास नहीं किया. विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उनका भरपूर साथ दिया है और अब क्षेत्र की जनता का सुनहरा समय आ गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:डायरिया मामलों को लेकर जिला सोलन अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने किया क्षेत्रीय अस्पताल का निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details