हमीरपुर:5 साल तक भाजपा ने सत्ता में रहते हुए कुछ नहीं किया. भाजपा के हस्ताक्षर अभियान पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू नादौन में सोमवार को मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे. हमीरपुर जिले के तीन दिवसीय दौरे के दौरान सोमवार को मुख्यमंत्री इससे पहले सुबह विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वाला जी में शीश नवाने के लिए धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर संग पहुंचे. यहां पर मां ज्वाला जी के मंदिर में माथा टेकने के बाद मुख्यमंत्री फिर अपने गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन में पहुंचे. यहां पर मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह नादौन और मिनी सचिवालय हमीरपुर में उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी.
'अपने कार्यकाल में भाजपा ने कुछ नहीं किया': सैकड़ों कार्यालयों को प्रदेश में डिनोटिफाई करने के कांग्रेस सरकार के निर्णय के खिलाफ भाजपा के हस्ताक्षर अभियान पर मुख्यमंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने तंज कसते हुए कहा कि खुद तो भाजपा सरकार में कुछ नहीं किया. विपक्ष का दायित्व कुछ ना कुछ करना है. कांग्रेस सरकार सत्ता में आकर व्यवस्था परिवर्तन के लिए कार्य कर रही है तो ऐसे में भाजपा के नेता कुछ ना कुछ बोल कर महज विरोध कर रहे हैं.