हमीरपुर:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सुजानपुर में नया बस अड्डा बनाने की घोषणा की है. रविवार शाम हमीरपुर जिले के सुजानपुर टीहरा में राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया. यहां पर स्थानीय विधायक राजेंद्र राणा की मांगों पर मुख्यमंत्री ने सुजानपुर कॉलेज में दो विषयों में स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करने की भी घोषणा की. विधायक राजेंद्र राणा की तरफ से मंच से ही कई मांगे मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई थी लेकिन मुख्यमंत्री ने अधिकतर मांगों को मंच से घोषणा करने के बजाय बजट का प्रावधान करने और अगले वित्त वर्ष में पूरा करने का आश्वासन दिया. कुछ घोषणाओं को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंच से पूरा भी किया.
मुख्यमंत्री ने स्थानीय विधायक राजेंद्र राणा के आग्रह पर सुजानपुर में आगामी वित्त वर्ष में नए बस अड्डे के निर्माण और नागरिक अस्पताल सुजानपुर में बिस्तर क्षमता 50 से बढ़ाकर 100 करने के साथ-साथ यहां सभी आवश्यक अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने की घोषणा की. उन्होंने आगामी वित्त वर्ष में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के टौणी देवी में बेहतर अधोसंरचना और संस्थान में पर्याप्त कर्मचारियों की तैनाती के साथ एक डिग्री कॉलेज खोलने और सुजानपुर कॉलेज में अर्थशास्त्र और अंग्रेजी विषय की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की. उन्होंने सुजानपुर में उचित बजट प्रावधान के साथ जल शक्ति विभाग और बिजली बोर्ड के मण्डल खोलने की भी घोषणा की.