हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुजानपुर में निर्मित होगा नया बस अड्डा, CM सुक्खू बोले- पहले होगा बजट प्रावधान फिर खोले जाएंगे संस्थान - hamirpur news hindi

रविवार शाम सुजानपुर में राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ करते हुए सीएम सुक्खू ने सुजानपुर में नया बस अड्डा बनाने की घोषणा की. वहीं, विधायक राजेंद्र राणा की तरफ से रखी गई कई मांगो पर सीएम ने कहा कि पहले बजट का प्रावधान किया जाएगा उसके बाद संस्थान खोले जाएंगे. (CM Sukhvinder Singh Sukhu)

CM Sukhvinder Singh Sukhu
CM Sukhvinder Singh Sukhu

By

Published : Mar 6, 2023, 2:08 PM IST

Updated : Mar 6, 2023, 2:18 PM IST

CM सुक्खू बोले- पहले होगा बजट प्रावधान फिर खोले जाएंगे संस्थान

हमीरपुर:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सुजानपुर में नया बस अड्डा बनाने की घोषणा की है. रविवार शाम हमीरपुर जिले के सुजानपुर टीहरा में राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया. यहां पर स्थानीय विधायक राजेंद्र राणा की मांगों पर मुख्यमंत्री ने सुजानपुर कॉलेज में दो विषयों में स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करने की भी घोषणा की. विधायक राजेंद्र राणा की तरफ से मंच से ही कई मांगे मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई थी लेकिन मुख्यमंत्री ने अधिकतर मांगों को मंच से घोषणा करने के बजाय बजट का प्रावधान करने और अगले वित्त वर्ष में पूरा करने का आश्वासन दिया. कुछ घोषणाओं को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंच से पूरा भी किया.

मुख्यमंत्री ने स्थानीय विधायक राजेंद्र राणा के आग्रह पर सुजानपुर में आगामी वित्त वर्ष में नए बस अड्डे के निर्माण और नागरिक अस्पताल सुजानपुर में बिस्तर क्षमता 50 से बढ़ाकर 100 करने के साथ-साथ यहां सभी आवश्यक अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने की घोषणा की. उन्होंने आगामी वित्त वर्ष में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के टौणी देवी में बेहतर अधोसंरचना और संस्थान में पर्याप्त कर्मचारियों की तैनाती के साथ एक डिग्री कॉलेज खोलने और सुजानपुर कॉलेज में अर्थशास्त्र और अंग्रेजी विषय की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की. उन्होंने सुजानपुर में उचित बजट प्रावधान के साथ जल शक्ति विभाग और बिजली बोर्ड के मण्डल खोलने की भी घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आगामी तीन वर्षों के दौरान हमीरपुर जिला के जोल सपड़ में विश्व स्तरीय सुविधायुक्त कैंसर अस्पताल का निर्माण किया जाएगा. मरीजों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से शीघ्र ही चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन लागू कर राज्य सरकार ने अपना पहला वायदा पूरा किया है और अन्य सभी गारंटियों को भी चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा. इससे पहले, विधायक राजेंद्र राणा ने सीएम सुखविंदर सिंह द्वारा मुख्यमंत्री का पद ग्रहण करने के पश्चात पहली बार सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में आगमन पर उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान सुजानपुर क्षेत्र के विकास कार्य बाधित हो गए थे. उन्होंने कहा कि ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के सक्षम नेतृत्व में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र विकास के नए आयाम स्थापित करेगा.

ये भी पढ़ें:नौणी विश्वविद्यालय में फैला पीलिया, सड़क पर उतरे छात्र, विश्विद्यालय प्रशासन पर लगाए आरोप

Last Updated : Mar 6, 2023, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details