हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने दो दिवसीय प्रवास पर सोमवार को हमीरपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री संबल योजना को लॉन्च किया. वहीं, नादौन के गौना करौर स्थित राज्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में विशेष रूप से सक्षम जिला हमीरपुर के 120 से ज्यादा दिव्यांग बच्चों को सहायता उपकरण का वितरण भी किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी प्रदेश सरकार आपदा से निपट रही है. गारंटियां पूरी करने की शुरुआत OPS को बहाल करके शुरू कर दी गई है. सरकार का राजधर्म आपदा प्रभावितों तक पहुंच कर उनका दुख बांटना है, ताकि उन्हें राहत दी जा सके.
दरअसल, कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर हमला करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष खबरों के माध्यम से अपनी तरफ ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं. नेता प्रतिपक्ष ने पूर्व में आपदा के दौर में ही विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की थी. उस दौर में प्रशासनिक अमला विधानसभा की व्यवस्था में ना उलझे यह ध्यान रखा गया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के दौर में लोगों को कैसे राहत पहुंचानी है यह पहला प्रयास है. यह सरकार आपदा से ग्रसित हर आदमी तक पहुंचेगी. बता दें, हाल ही में नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस सरकार की 10 गारंटीयों के पूरा किए जाने को लेकर सवाल उठाए थे.