हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'प्रदेश की चरमराई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाएगी सरकार, हर गारंटी होगी पूरी'

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने गृह जिला हमीरपुर के दौरे पर हैं. रविवार को सर्किट हाउस हमीरपुर में उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता को किए हर वादे को पूरा करेगी. और प्रदेश के आर्थिक स्थिति को सुधारने पर काम किया जाएगा. (CM Sukhu on Hamirpur tour) (CM Sukhu in Hamirpur)

CM Sukhvinder Singh on Congress guarantees
CM Sukhvinder Singh on Congress guarantees

By

Published : Feb 5, 2023, 1:02 PM IST

Updated : Feb 5, 2023, 4:08 PM IST

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस हर वादा पूरा करेगी

हमीरपुर:कांग्रेस सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को लागू कर पहली गारंटी को पूरा किया है. प्रदेश की चरमराई हुई आर्थिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 4 साल का समय है और कांग्रेस सरकार अपनी हर गारंटी को पूरा करेगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सर्किट हाउस हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है. दरअसल उनसे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के के बयान को लेकर सवाल किया गया था जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह कहा था कि कांग्रेस अपनी 10 गारंटी को पूरा करने के बजाए अब वादों को पूरा करने से पीछे हट रही है.

कांग्रेस हर गारंटी को पूरा करेगी: केंद्रीय मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आने वाले समय में हिमाचल की अर्थव्यस्था को पटरी पर लाया जाएगा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार अपने समय 11 हजार करोड़ की देनदारियां छोड़ कर चली गई है. उन्होंने कहा कि गांरटियों को जल्द पूरा किया जाएगा और वास्तविक स्थिति से जनता को अवगत करवाया जा रहा है, जिसमें 75 हजार करोड़ का कर्जा है और 9 हजार करोड़ रुपये का सरकारी कर्मचारियों का एरियर बचा हुआ है. उन्होंने कहा कि पांच साल के लिए दस गारटियां दी है जिन्हें जल्द पूरा किया जाएगा और चिंता करनी की कोई बात नहीं है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए चार साल लगेंगे.

सीएम सुक्खू हमीरपुर दौरे पर

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कर्मचारियों की सहूलियत के लिए ओपीएस लागू की गई है और केबिनेट में हुए फैसले को लागू करना दात्यिव बन जाता है. उन्होंने कहा कि सभी हथकंडों को ध्यान में रख कर ही ओपीएस को लागू किया है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के पास सरकारी कर्मचारियों का पैसा जो पड़ा है अगर वो नहीं मिलता है तो उसके बगैर आगे बढ़ना है. उस पर भी सरकार ने विचार करके ओपीएस लागू की है.

वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बाबा बालक नाथ मंदिर में माथा टेका है और मंदिर के लिए योजनाएं बनाई है जिन्हें पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला मेरा गृह जिला है और पूरे जिले में बढ़िया काम किया जाएगा. अभी दो माह ही सरकार को बने हुए है जल्द ही व्यवस्था परिवर्तन किया जाएगा. सर्किट हाउस हमीरपुर में 11:00 बजे तक लोगों के जन समस्याएं सुनने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू गसोता महादेव मंदिर में शीश नवाने के लिए रवाना हुए. यहां पर माथा टेकने के बाद मुख्यमंत्री अपने गृह विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर जाएंगे. यहां पर वह खरीड़ी ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा सोमवार को वह अपने विधानसभा क्षेत्र में ही रहेंगे. सोमवार को मुख्यमंत्री नादौन और सेरा रेस्ट हाउस में लोगों की समस्याएं सुनेंगे.

ये भी पढ़ें:मेडिकल कॉलेज नाहन में बनेगा Critical Care Block, मिलेगी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं

Last Updated : Feb 5, 2023, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details