हमीरपुर:मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंदर सुक्खू पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र नादौन के दौरे पर आ रहे हैं. दरअसल सीएम सुक्खू शनिवार यानी आज से 3 दिन के हमीरपुर दौरे पर रहेंगे. जिसे लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हमीरपुर दौरे पर सीएम सुक्खू जनसभा को संबोधित करने के साथ-साथ कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
4 से 6 फरवरी तक हमीरपुर में रहेंगे-सीएम सुक्खू का हमीरपुर दौरा4 फरवरी से शुरु होगा. शनिवार को सीएम हमीरपुर के ऐतिहासिक गांधी चौक पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए बीते दिन मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू तैयारियों का जायजा लिया. उनके साथ विधायक आशीष शर्मा, डीसी और एसपी हमीरपुर भी मौजूद रहे. सीएम की जनसभा को देखते हुए गांधी चौक को चमकाया गया है. पुलिस और जिला प्रशासन ने सुरक्षा समेत तमाम बंदोबस्त किए हैं.
पहली बार नादौन दौरे पर सीएम-4 फरवरी को जनसभा को संभिधित करने के बाद सीएम का रात्रि ठहराव हमीरपुर सर्किट हाउस में होगा. 5 फरवरी को मुख्यमंत्री नादौन विधानसभा क्षेत्र जाएंगे. मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू का ये अपने विधानसभा क्षेत्र का पहला दौरा है. गौरतलब है कि सुखविंदर सुक्खू ने 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. उसके बाद से मुख्यमंत्री का हमीरपुर जिले का ये दूसरा दौरा है लेकिन अपने विधानसभा हलके में वो पहली बार जाएंगे. रविवार को वो दिनभर नादौन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे, जहां जगह-जगह पर मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारी की गई है.
सोमवार 6 फरवरी को मुख्यमंत्री नादौन विधानसभा क्षेत्र में ही लोगों की समस्याएं सुनेंगे. हमीरपुर से विधायक आशीष शर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि जिले में मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. उन्होंने सीएम की जनसभा में हजारों लोगों के पहुंचने का दावा किया है. साथ ही स्थानीय विधायक ने कहा कि वो अपने विधानसभा क्षेत्र की मांगे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के सामने रखेंगे.
ये भी पढ़े:पूर्व सरकार ने हिमाचल को आर्थिक बदहाली में पहुंचाया, कर्ज लेने को मजबूर मौजूदा सरकार: CM सुक्खू