हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HAMIRPUR: निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज और हेलीपोर्ट के साइट का निरीक्षण करने पहुंचे CM, बोले: अनावश्यक विलंब ना हो - Cm sukhvinder singh sukhu in hamirpur

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज शाम को नादौन विस क्षेत्र के जोल सप्पड़ पहुंचे. जहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के नए कैंपस का निरीक्षण किया. पढ़ें पूरी खबर...

Cm sukhvinder singh sukhu in hamirpur
निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज और हेलीपोर्ट के साइट का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री

By

Published : Apr 11, 2023, 10:10 PM IST

हमीरपुर: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर जिले के तीन दिवसीय दौरे के दौरान अपने ड्रीम प्रोजेक्ट मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के निर्माणाधीन कैंपस का निरीक्षण करने मंगलवार शाम को नादौन विधानसभा क्षेत्र के गांव जोल सप्पड़ में पहुंचे. यहां पर उन्होंने निर्माणाधीन डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के नए कैंपस का निरीक्षण किया.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस दौरान कॉलेज के अधिकारियों एवं निर्माण कार्य कर रही कंपनी के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए निर्धारित समय में निर्माण कार्य को पूरा करने के आदेश जारी किए हैं. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के निर्माणाधीन कैंपस का निरीक्षण करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने हेलीपोर्ट के लिए प्रस्तावित साइट का भी देर शाम निरीक्षण किया है. मुख्यमंत्री हमीरपुर जिले के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. 2 दिन से लगातार वह अपने विधानसभा क्षेत्र नादौन में लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं अपने घर के समीप विश्राम गृह सेरा में 2 दिन से जन समस्याएं सुनने का सिलसिला जारी है.

निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज और हेलीपोर्ट के साइट का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने दी हिदायत अनावश्यक विलंब ना हो: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को हिदायत दी है कि निर्माण कार्यों में अनावश्यक विलंब ना हो. उन्होंने कहा कि कॉलेज के सभी भवनों के कार्य निर्धारित अवधि में पूरे होने चाहिए. इन कार्यों में अनावश्यक विलम्ब नहीं होना चाहिए. बजट सत्र में की गई घोषणाओं को दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कि आने वाले समय में यहां नर्सिंग कॉलेज और कैंसर केयर यूनिट की स्थापना भी की जाएगी.

जस्कोट में बनेगा हेलीपोर्ट:मुख्यमंत्री ने जसकोट के निकट हेलीपोर्ट के लिए प्रस्तावित साइट का निरीक्षण भी किया. यहां पर पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री ने कलूर में वेलनेस सेंटर और निर्माणाधीन हेलीपैड का निरीक्षण भी किया.

बड़सर और हमीरपुर के विधायक भी रहे मौजूद, सुजानपुर वाले गायब: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के इस दौरे के दौरान बड़सर और हमीरपुर के विधायक मौजूद रहे जबकि सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा जिले में होने के बावजूद मुख्यमंत्री के साथ नजर नहीं आए. शाम को मुख्यमंत्री जब निरीक्षण पर पहुंचे तो बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा, पूर्व विधायक मनजीत डोगरा, डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा, कांग्रेस के पदाधिकारी, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव विवेक भाटिया, उपायुक्त हेमराज बैरवा, एसपी डॉ. आकृति शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

Read Also-हिमाचल प्रदेश: यहां केक काटने, सेहरा बांधने, मेहंदी लगाने और जूते छिपाने की रस्म पर लगी पाबंदी, जानिए वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details