हमीरपुर:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में प्रथम दौरे से पहले सियासी समीकरण कुछ बदले बदले नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू कैबिनेट रैंक मिलने के बाद पहली दफा सोमवार को हमीरपुर पहुंचे तो वह अलग ही भूमिका में नजर आए. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की टिकट की दौड़ में अंतिम क्षण तक बने रहे सुनील शर्मा बिट्टू सीएम सुक्खू के घनिष्ठ मित्र माने जाते हैं. यही वजह है कि कैबिनेट के गठन से पहले ही उन्हें बड़ा जिम्मा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिया है. (Sunil Sharma Bittu visits Hamirpur)
ऐसे में अपने गृह जिला हमीरपुर में पहुंचे सीएम के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू कुछ अलग भूमिका में नजर आए. वह आजाद विधायक आशीष शर्मा और कांग्रेस नेताओं को एक साथ लेकर चल रहे थे. इतना ही नहीं बाकायदा गांधी चौक के मंच से दोनों नेताओं ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हमीरपुर का विकास करने को लेकर दावे भी किए. यहां पर दोनों ही एक दूसरे का गवाह भी बने कि चुनावी नतीजों से पहले ही विधायक आशीष शर्मा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में आस्था जताई थी. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के घनिष्ठ मित्र और राजनीति में उनके दूत सुनील शर्मा बिट्टू हमीरपुर में विकास की राजनीति का संदेश अपने पहले ही दौरे में दे गए हैं. माना जा रहा है कि सुनील शर्मा बिट्टू का यह दौरा मुख्यमंत्री के गृह जिला के पहले दौरे की महज बानगी मात्र है. (CM Political Advisor Sunil Sharma Bittu)
सीएम सुक्खू के गृह जिला के पहले दौरे पर बनी रहेंगी सबकी निगाहें: विधानसभा के शीतकालीन सत्र और कैबिनेट गठन के बाद संभवत पहली बार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने ग्रीन जिला हमीरपुर के दौरे पर आएंगे. उनके इस दौरे पर सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष की निगाहें भी बनी रहेंगी. मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू के हमीरपुर जिला के दौरे के बाद विधायक आशीष शर्मा को दी गई तवज्जो से यह जाहिर है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू का संदेश विकास की राजनीति को लेकर है. ऐसे में मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान कौन नेता किस भूमिका में रहेगा यह देखना अपने आप में रोचक रहेगा. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के अलावा सुजानपुर और बड़सर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायकों की भूमिका पर भी नजरे बनी रहेगी क्योंकि दोनों विधायक वरिष्ठ हैं.