हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश सरकार का विरोध करने के लिए उल-जलूल बयानबाजी कर रहा विपक्ष: सुनील शर्मा बिट्टू - Dr Bhimrao Ambedkar Jayanti celebration

डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य पर हमीरपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बाबा साहेब की सोच को याद किया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

Sunil Sharma Bittu on Opposition in Hamirpur
हमीरपुर में सुनील शर्मा बिट्टू ने विपक्ष पर साधा निशाना

By

Published : Apr 14, 2023, 4:34 PM IST

हमीरपुर में सुनील शर्मा बिट्टू ने विपक्ष पर साधा निशाना

हमीरपुर:प्रदेश में पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. आज भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य पर बचत भवन हमीरपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. वहीं, भोरंज विधायक सुरेश कुमार विशेष अतिथि के रुप में मौजूद रहे. अनुसूचित जाति विभाग द्वारा हमीरपुर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.

'उल-जलूल बयानबाजी कर रहा विपक्ष': इस दौरान मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा ने हमीरपुर में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष महज विरोध दर्ज करवाने के लिए उल-जलूल बयानबाजी कर रहा है. प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सत्ता में काबिज होते ही बहाल कर दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार हिमाचल प्रदेश को आर्थिक दृष्टि से बदहाल कर चुकी थी. अब वर्तमान कांग्रेस सरकार प्रदेश के आर्थिक हालात को बेहतर करने के लिए कार्य कर रही है. विपरीत आर्थिक हालात के बावजूद पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बोलने में नहीं बल्कि कार्य करने में विश्वास रखते हैं. प्रदेश में कांग्रेस अपनी सभी गारंटी को जल्द पूरा करेगी.

'बाबा साहब भीमराव की सोच पर काम कर रही कांग्रेस': वहीं, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि विश्व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की योगदान को जानता है. डॉ. आंबेडकर की सोच पिछड़ों और वंचितों को ऊपर उठाने के थी और कांग्रेस ने इस सोच पर ही आगे चलकर कार्य किया है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस सोच को आगे बढ़ाया है. हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी इस सोच पर आगे बढ़ते हुए बेसहारा और अनाथ बच्चों के लिए सुख आश्रय योजना का शुभारंभ किया है. जिससे बेसहारा और वंचितों को सहारा मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:कैबिनेट विस्तार पर CM सुक्खू का बड़ा बयान, बोले- हमीरपुर को भी मिलेगा प्रतिनिधित्व, फिजूलखर्ची के आरोपों पर BJP को घेरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details