हमीरपुर:प्रदेश में पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. आज भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य पर बचत भवन हमीरपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. वहीं, भोरंज विधायक सुरेश कुमार विशेष अतिथि के रुप में मौजूद रहे. अनुसूचित जाति विभाग द्वारा हमीरपुर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.
'उल-जलूल बयानबाजी कर रहा विपक्ष': इस दौरान मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा ने हमीरपुर में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष महज विरोध दर्ज करवाने के लिए उल-जलूल बयानबाजी कर रहा है. प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सत्ता में काबिज होते ही बहाल कर दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार हिमाचल प्रदेश को आर्थिक दृष्टि से बदहाल कर चुकी थी. अब वर्तमान कांग्रेस सरकार प्रदेश के आर्थिक हालात को बेहतर करने के लिए कार्य कर रही है. विपरीत आर्थिक हालात के बावजूद पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बोलने में नहीं बल्कि कार्य करने में विश्वास रखते हैं. प्रदेश में कांग्रेस अपनी सभी गारंटी को जल्द पूरा करेगी.