हमीरपुरः करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय हमीरपुर के छठें दीक्षांत समारोह का आयोजन इस माह किया जाएगा. समारोह में बतौर मुख्यातिथि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उपस्थित रहेंगे. इसके साथ कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, वीरेंद्र कंवर और राजेंद्र गर्ग इस दीक्षांत समारोह में बतौर विश्ष्टि अतिथि भाग लेंगे.
विश्वविद्यालय के कुलपति ने दी जानकारी
करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के कुलपति के.एस वर्मा ने कहा कि समारोह में बतौर मुख्यातिथि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री ने समारोह में आने के लिए हामी भर दी है. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री भी इस दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्याथिति भाग लेंगे. मुख्यमंत्री की तरफ से फाइनल डेट मिलने पर दीक्षांत समारोह की तिथि भी तय कर दी जाएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न स्टार्टअप की प्रदर्शनियों का निरीक्षण भी करेंगे. कुलपति वर्मा ने कहा कि नवाचार के लिए विश्वविद्यालय प्रयासरत है.