हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे सीएम, कुलपति ने दी जानकारी - दीक्षांत समारोह

सीएम जयराम ठाकुर करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे. कुलपति के.एस वर्मा ने कहा कि समारोह में बतौर मुख्यातिथि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री ने समारोह में आने के लिए हामी भर दी है. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री भी इस दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्याथिति भाग लेंगे.

Career Point University Hamirpur
करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय

By

Published : Feb 6, 2021, 4:34 PM IST

हमीरपुरः करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय हमीरपुर के छठें दीक्षांत समारोह का आयोजन इस माह किया जाएगा. समारोह में बतौर मुख्यातिथि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उपस्थित रहेंगे. इसके साथ कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, वीरेंद्र कंवर और राजेंद्र गर्ग इस दीक्षांत समारोह में बतौर विश्ष्टि अतिथि भाग लेंगे.

वीडियो.

विश्वविद्यालय के कुलपति ने दी जानकारी

करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के कुलपति के.एस वर्मा ने कहा कि समारोह में बतौर मुख्यातिथि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री ने समारोह में आने के लिए हामी भर दी है. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री भी इस दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्याथिति भाग लेंगे. मुख्यमंत्री की तरफ से फाइनल डेट मिलने पर दीक्षांत समारोह की तिथि भी तय कर दी जाएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न स्टार्टअप की प्रदर्शनियों का निरीक्षण भी करेंगे. कुलपति वर्मा ने कहा कि नवाचार के लिए विश्वविद्यालय प्रयासरत है.

फिजिकल रूप से होगा दीक्षांत समारोह

दीक्षांत समारोह वर्चुअल की बजाय फिजिकल रूप में किया जाएगा. समारोह में विश्वविद्यालय के 263 छात्राओं और 325 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर यदि इस समारोह में शिरकत करने हमीरपुर पहुचंते हैं तो कोरोना काल में यह उनका दूसरा हमीरपुर का दौरा होगा.

पढ़ेंःहिमाचल मंत्रिमंडल बैठक: 31 मार्च तक मिड-डे मील बंद, PWD में इन 150 पदों पर होगी भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details