हमीरपुरः केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश सरकार से 250 वेंटिलेटर वापस लेने के मामले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान समय में पांच से छह लोग वेंटिलेटर हैं. प्रदेश में बहुत कम वेंटिलेटर का इस्तेमाल हो रहा है. हिमाचल प्रदेश में वेंटिलेटर की कमी का सवाल ही पैदा नहीं होता है. हमीरपुर के सर्किट हाउस में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक सवाल के जबाव में यह बयान दिया है.
प्रदेश में हर सुविधा उपलब्ध
दरअसल पिछले दिनों केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार से 250 वेंटिलेटर वापस मांगे हैं. इस मसले पर विपक्ष की तरफ से डबल इंजन की भाजपा सरकार पर सवाल उठाए जा रहे थे. इसके जबाव में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस विषय को इस नजरिये से देखे जाने की जरूरत नहीं है.