हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार के 250 वेंटिलेटर वापस लेने पर बोले CM जयराम- प्रदेश में नहीं है वेंटिलेटर की कमी - cm jairam thakur hamirpur tour

केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश सरकार से 250 वेंटिलेटर वापस लेने के मामले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वेंटिलेटर की कमी का सवाल ही पैदा नहीं होता. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान समय में पांच से छह लोग वेंटिलेटर हैं. प्रदेश में बहुत कम वेंटिलेटर का इस्तेमाल हो रहा है. ऐसे में लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. प्रदेश में हर सुविधा उपलब्ध है.

cm jairam thakur statement on ventilators service in himachal
केंद्र सरकार के 250 वेंटिलेटर वापस लेने पर बोले CM जयराम

By

Published : Apr 19, 2021, 12:39 PM IST

हमीरपुरः केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश सरकार से 250 वेंटिलेटर वापस लेने के मामले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान समय में पांच से छह लोग वेंटिलेटर हैं. प्रदेश में बहुत कम वेंटिलेटर का इस्तेमाल हो रहा है. हिमाचल प्रदेश में वेंटिलेटर की कमी का सवाल ही पैदा नहीं होता है. हमीरपुर के सर्किट हाउस में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक सवाल के जबाव में यह बयान दिया है.

वीडियो.

प्रदेश में हर सुविधा उपलब्ध

दरअसल पिछले दिनों केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार से 250 वेंटिलेटर वापस मांगे हैं. इस मसले पर विपक्ष की तरफ से डबल इंजन की भाजपा सरकार पर सवाल उठाए जा रहे थे. इसके जबाव में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस विषय को इस नजरिये से देखे जाने की जरूरत नहीं है.

वर्तमान में 5 से 6 वेंटिलेटर का हो रहा इस्तेमाल

कोरोना के संकट से पहले हिमाचल में मात्र 50 वेंटिलेटर थे. केंद्र की तरफ से 500 वेंटिलेटर प्रदेश सरकार को दिए गए थे, लेकिन वर्तमान में पांच से छह वेंटिलेटर का इस्तेमाल हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पीपीई किट, वेंटिलेटर की पर्याप्त उपलब्धता है.

ये भी पढ़ें:नए प्रतिबंधों के बाद हिमाचल में चौपट हुआ पर्यटन कारोबार

ABOUT THE AUTHOR

...view details