हमीरपुरःहिमाचल प्रदेश केमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से रविवार शाम को हुई मुलाकात को लेकर कहा कि यह धूमल से उनकी यह मुलाकात शिष्टाचार भेंट थी. वो प्रेम कुमार धूमल से एक बार नहीं बल्कि अनेक बार मिले हैं.
धूमल से मुलाकात शिष्टाचार भेंट
आमतौर पर हमीरपुर में जब वह आते हैं, तो पूर्व मुख्यमंत्री धूमल से कार्यक्रम और बैठक में मुलाकात हो जाती थी, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से परिस्थितियां अलग थीं. सीएम ने कहा कि कोरोना के दौर में पूर्व मुख्यमंत्री को बैठक में बुलाना उन्हें भी उचित नहीं लगा और पूर्व मुख्यमंत्री ने आने पर असमर्थता जताई थी. इस वजह से वह खुद मिलने के लिए उनके निवास स्थान पर गए. यह शिष्टाचार भेंट थी इसे अन्य तरीके से देखे जाने की जरूरत नहीं है.