हमीरपुर:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पब्लिक हेल्थ गाइडलाइन ऑन कोविड-19 विषय पर एक सार-संग्रह (कंपेंडियम) पिछले दिनों अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान की उपस्थिति में जारी किया. यह जानकारी डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडीकल कॉलेज हमीरपुर के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल चौहान ने एक प्रेस वक्तव्य में दी है.
CM ने हमीरपुर मेडिकल कॉलेज की ओर से कोविड-19 विषय पर तैयार सार-संग्रह किया जारी: डॉ. अनिल चौहान - राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पब्लिक हेल्थ गाइडलाइन ऑन कोविड-19 विषय पर एक सार-संग्रह (कंपेंडियम) पिछले दिनों अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान की उपस्थिति में जारी किया. डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर में कम्यूनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. अशोक भारद्वाज ने 305 पृष्ठ की यह पुस्तिका तैयार की है.
डॉ. अनिल ने बताया कि डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर में कम्यूनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. अशोक भारद्वाज ने 305 पृष्ठ की यह पुस्तिका तैयार की है. इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर), राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), नई दिल्ली, हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हिमाचल प्रदेश, विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं सीडीसी, अटलांटा की ओर से कोविड-19 पर जारी नवीनतम दिशा-निर्देशों का संकलन किया गया है. इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान, प्रिंसिपल डॉ. अनिल चौहान और फैकल्टी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अशोक भारद्वाज ने डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर की फैकल्टी (संकाय) की ओर से मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में डेढ़ लाख रुपये की राशि का ड्राफ्ट भी भेंट किया.
डॉ. अनिल चौहान ने बताया कि इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री ने डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर की प्रथम वार्षिक रिपोर्ट भी जारी की. इस रिपोर्ट में मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर के प्रथम वर्ष के विभिन्न विकासात्मक पहलुओं और फैकल्टी, छात्रों एवं संस्थान के अन्य स्टाफ की उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण दिया गया है. यह रिपोर्ट संस्थान की ओर से हमीरपुर व साथ लगते जिलों की जनता को प्रदान की जा रही विशेष नैदानिक सेवाओं एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कामों पर भी प्रकाश डालती है.