हमीरपुरः युवा विज्ञान पुरस्कार के लिए शिमला के पीटरहॉफ में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को प्रदेश भर के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया. सम्मान पाने वालों में हमीरपुर जिला के 9 मेधावी छात्र भी शामिल रहे.
जिला विज्ञान हमीरपुर के पर्यवेक्षक ने दी जानकारी
जिला विज्ञान हमीरपुर के पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने कहा कि पहले स्थान पर रहने वाले छात्रों को एक लाख रुपये का चेक, दूसरे स्थान पर रहने वाले छात्रों को 90 हजार रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्रों को 80 हजार रुपये, दसवें स्थान पर रहने वाले छात्रों को 10 हजार रुपये का चेक, मोमेंट और सर्टिफिकेट से नवाजा गया है.