हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किसे मिलेगा मंत्री पद...दिल्ली लौटने के बाद सीएम ने दिया ये बयान

शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हमीरपुर में नेरी शोध संस्थान में राष्ट्रीय संगोष्ठी के शुभारंभ के मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में पत्र बम और मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर भी बयान दिया है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्र बम और मंत्रिमंडल के विस्तार पर बड़ा बयान दिया.

By

Published : Nov 23, 2019, 6:28 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे के बाद वापिस हिमाचल लौटे आए हैं. उपचुनाव और लोकसभा चुनाव के बाद सीएम जयराम ठाकुर का यह दिल्ली का सबसे लंबा दौरा था. शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हमीरपुर में नेरी शोध संस्थान में राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ करने पहुंचे.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्र बम और मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर भी मीडिया से अनौपचारिक बातचीत की. पत्र बम पर स्थिति स्पष्ट करते हुए साफ कर दिया है कि इस मामले में किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ जांच नही की गई है, बल्कि हर पहलू को सामने रखकर मामले की जांच की गई है. उन्होंने कहा कि पत्र वायरल करने वाले के खिलाफ जांच की गई है और इसमें जो कुछ भी था, वह सबके सामने है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि पुलिस भी मामले की जांच कर रही है, जो कुछ भी होगा वह सामने आएगा. मामला संगठन और हाईकमान तक पहुंच गया है. वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय नेताओं से बात हुई है. इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों नई दिल्ली में केंद्रीय नेताओं के साथ उनकी मुलाकात सकारात्मक रही है. सभी नेताओं को हिमाचल के हितों के हर पहलू से अवगत करावाया गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र हिमाचल में चल रहे सभी प्रोजेक्टस को पूरा करने में सहयोग देगा.

सीएम ने महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन और देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि शिवसेना व कांग्रेस के सभी आरोप बेबुनियाद हैं. महाराष्ट्र में राज्यपाल ने नियमों को ध्यान में रखकर ही सरकार बनाई है और विपक्ष के सभी आरोप तथ्यहीन हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details