हमीरपुर: सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के चौकी-जम्बाला में गुरुवार को सीएम जयराम ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर जमकर हमला बोला. नेता प्रतिपक्ष के बाय चांस सीएम की कुर्सी मिलने वाले बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस में हो रहे बदलाव की चपेट में कहीं मुकेश अग्निहोत्री न आ जाएं.
नेता प्रतिपक्ष के बयान पर CM का पलटवार, बोले- चपेट में न आ जाएं अग्निहोत्री
सीएम जयराम ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर जमकर बोला हमला. सीएम ने कहा कि मुकेश अग्निहेत्री पार्टी में हो रहे बदलाव की चपेट न आ जाएं.
बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस की हमीरपुर के गांधी चौक पर आयोजित जनसभा में नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर तीखी टिप्पणियां की थी. नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि जयराम ठाकुर को बैठे-बिठाए मुख्यमंत्री की कुर्सी मिल गई है. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री बनाना पार्टी के निर्णय पर निर्भर करता है. वहीं, सुरेश चंदेल के कांग्रेस ज्वाइन करने पर उन्होंने कहा कि अभी वो नए-नए कांग्रेस में गए हैं. कुछ समय बाद उन्हें दोनों पार्टियों में फर्क महसूस होगा.