हमीरपुर: प्रदेश की राजनीति के दो ध्रुव माने जाने वाले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर हमीर उत्सव पर एक साथ दिखेंगे. हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार के 2 साल पूरे होने वाले हैं और कैबिनेट में फेरबदल के तमाम चर्चाओं के बीच दोनों ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री धूमल के गृह जिला में लोकसभा चुनाव में प्रचार के बाद पहली बार मंच साझा करेंगे.
लंबे समय से हमीरपुर जिला में दोनों एक साथ एक मंच पर नजर नहीं आए हैं धर्मशाला में हुई इन्वेस्टर्स मीट में एचपीसीए की अनदेखी और तमाम मीटिंग से अनुराग ठाकुर को नजरअंदाज किए जाने की चर्चा भी प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में खूब हुई.
प्रदेश सरकार की इन्वेस्टर्स मीट में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर मेजबान के बजाय मेहमान की भूमिका में नजर आए उन्हें बुलाने के लिए बाकायदा प्रदेश उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर दिल्ली पहुंचे थे. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी इस इन्वेस्टर्स मीट से दूरियां बना ली थी वह भी इसमें शामिल नहीं हुए थे.