दियोटसिद्ध मंदिर में इस दिन से शुरू होंगे चैत्र नवरात्र मेले, लाखों श्रद्धालु नवाएंगे शीश - प्रसिद्ध पीठ दियोटसिद्ध
उत्तरी भारत के प्रसिद्ध पीठ दियोटसिद्ध में चैत्र नवरात्र मेले 14 मार्च से शुरू होंगे. मेले की तैयारियों को लेकर मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
हमीरपुर: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध पीठ दियोटसिद्ध में चैत्र नवरात्र मेले 14 मार्च से शुरू होंगे. मेले की तैयारियों को लेकर मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
एक महीने तक चलने वाले इस मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के साथ ही उन्हें सचेत करने के लिए होर्डिंग और पोस्टर भी लगाए जाएंगे. इनके माध्यम से स्वच्छता का संदेश देने के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी व आपातकालीन नंबर भी श्रद्धालुओं को मुहैया करवाए जाएंगे. इन मेलों के दौरान लाखों श्रद्धालु सिद्ध पीठ दियोटसिद्ध में शीश नवाने पहुंचते हैं.
हाल ही में नए मंदिर अधिकारी ने संभाला है कार्यभार
मंदिर अधिकारी के रूप में ओपी लखन पाल ने हाल ही में कार्यभार संभाला है. कार्यभार संभालते ही उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं भी गिना दी हैं. उन्होंने कहा कि उनका प्रथम प्रयास मेलों के दौरान सफाई, शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का होगा. उपायुक्त हमीरपुर के आदेशों के अनुसार स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा. लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.
मंदिर अधिकारी ओपी लखन पाल का कहना है कि मेलों के दौरान लाखों श्रद्धालु बाबा बालक नाथ के दर्शनों को प्रसिद्ध सिद्ध पीठ दियोटसिद्ध में पहुंचते हैं. ऐसे में स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था ही मुख्य प्राथमिकताएं रहती हैं. मेलों के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.