सुजानपुर/हमीरपुर:नगर परिषद सुजानपुर में 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक चलाए गए स्वच्छता संकल्प सप्ताह का समापन किया गया, जिसमें नगर परिषद के अधिकारी संजय कुमार,अर्बन प्लानर अधिकारी मनीषा, प्रधान अशोक मैहरा, वार्ड पार्षद, सफाई कर्मचारियों और स्वयं सहायता समूह ने भाग लिया.
अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस सप्ताह में सफाई कर्मचारियों को घर-घर भेजकर लोगों को गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग देने के लिए प्रेरित किया गया. इस काम के लिये 9 सहायता समूहों की भी सहायता ली गयी है. उन्होंने कहा कि अब एनजीटी के निर्देशानुसार सभी वार्डोें के लोगों को गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग करके देना होगा. गीला व सूखा कूड़ा अलग न करके रखने वाले लोगों का कूड़ा नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों की ओर से नहीं लिया जाएगा और उन लोगों पर नियमों के तहत कार्रवाई भी की जाएगी.