हमीरपुर: जिला के डॉ.राधाकृष्णन मेडिकल कालेज एवं अस्पताल हमीरपुर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अब मरीजों की ईसीजी (इलेक्ट्रो कार्डियोग्राफी) करेंगे. इसके लिए बकायदा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को ईसीजी करने की ट्रेनिंग दी जा रही है. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ईसीजी का काम कैसे कर पाएंगे, यह बात सभी को खटक रही है. हालांकि चिकित्सकों समेत नर्सों को भी ईसीजी करने का प्रशिक्षण दिया गया है.
बताया जा रहा है मेडिकल कॉलेज में ईसीजी टेक्नीशियन की कोई पोस्ट नहीं है. ऐसे में अब ईसीजी करने का जिम्मा स्वास्थ्य महकमे के अन्य कर्मचारियों पर होगा. डॉक्टरों और नर्सों की बात तो सही है, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी इस काम के लिए सही हैं? टेक्नीशियन का काम आखिरकार यह कर्मचारी कैसे कर पाएंगे.