हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर के खस्ताहाल टाउन हॉल के बदलेंगे दिन, जल्द होगा चकाचक - नगर परिषद हमीरपुर

हमीरपुर का खस्ताहाल टाउन हॉल की हालत जल्द सुधारी जाएगी. नगर परिषद हमीरपुर के पदाधिकारियों की प्रथम बैठक में ही खस्ताहाल टाउन हॉल की के लिए विस्तार से चर्चा हुई थी. इसके बाद टाउन हॉल की मरम्मत करने का निर्णय लिया गया था.

हमीरपुर का खस्ताहाल टाउन हॉल
हमीरपुर का खस्ताहाल टाउन हॉल

By

Published : Feb 23, 2021, 2:56 PM IST

हमीरपुर: जिला के खस्ताहाल टाउन हॉल की हालत जल्द सुधारी जाएगी. इसके लिए नवगठित नगर परिषद हमीरपुर ने प्रयास तेज कर दिए हैं. नगर परिषद हमीरपुर के पदाधिकारियों की प्रथम बैठक में ही खस्ताहाल टाउन हॉल की दशा सुधारने के लिए विस्तार से चर्चा हुई थी. इसके बाद टाउन हॉल की मरम्मत करने का निर्णय लिया गया था. अब इसकी मरम्मत और रंग रोगन का कार्य शुरू कर दिया गया है.

टाउन हॉल की हालत में होगा सुधार

नगर परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज का कहना है कि टाउन हॉल की हालत में सुधार किया जाएगा. इसके लिए विस्तार से चर्चा की गई है. एक मत से सभी पार्षदों ने इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करवाने के लिए हामी भरी है. उन्होंने कहा कि इस का कार्य शुरू भी कर दिया गया है. जल्द से जल्द इस कार्य को पूर्ण किया जाएगा.

वीडियो

ये भी पढ़ेंःमशरूम उत्पादन में देश का गौरव बना हिमाचल

लंबे समय से नहीं हुआ सुधार

नगर परिषद हमीरपुर के माध्यम से टाउन हॉल को संचालित किया जाता है. यहां पर इवेंट आदि हुई आयोजित किए जाते हैं जिसका शुल्क नगर परिषद की तरफ से वसूला जाता है. यहां पर रखरखाव की कमी लंबे समय से पेश आ रही है. नगर परिषद के इस निर्णय के बाद अब आगामी दिनों में टाउन हॉल के दिन बदलने की उम्मीद जग गई है. टाउन हॉल में इवेंट आदि के आयोजन से हर साल हजारों रुपए की कमाई नगर परिषद को होती है, लेकिन सुविधाओं में सुधार लंबे समय से नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ेंःलाहौल घाटी के उरगोस में योर उत्सव शुरु

ABOUT THE AUTHOR

...view details