हमीरपुर: जिला के खस्ताहाल टाउन हॉल की हालत जल्द सुधारी जाएगी. इसके लिए नवगठित नगर परिषद हमीरपुर ने प्रयास तेज कर दिए हैं. नगर परिषद हमीरपुर के पदाधिकारियों की प्रथम बैठक में ही खस्ताहाल टाउन हॉल की दशा सुधारने के लिए विस्तार से चर्चा हुई थी. इसके बाद टाउन हॉल की मरम्मत करने का निर्णय लिया गया था. अब इसकी मरम्मत और रंग रोगन का कार्य शुरू कर दिया गया है.
टाउन हॉल की हालत में होगा सुधार
नगर परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज का कहना है कि टाउन हॉल की हालत में सुधार किया जाएगा. इसके लिए विस्तार से चर्चा की गई है. एक मत से सभी पार्षदों ने इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करवाने के लिए हामी भरी है. उन्होंने कहा कि इस का कार्य शुरू भी कर दिया गया है. जल्द से जल्द इस कार्य को पूर्ण किया जाएगा.