हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के रैन बसेरे को जल्द ही खाली करवाएगी. नगर परिषद ने ठेका अलॉट कर इस रैन बसेरे को एक ठेकेदार को संचालित करने के लिए दिया है, लेकिन इस ठेकेदार की ओर से रैन बसेरे का किराया नगर परिषद को अदा नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण अब इस रैन बसेरे को खाली करवाने का फैसला लिया गया है.
नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोर लाल ठाकुर ने कहा कि रेहन बसेरे के ठेकेदार ने पिछले कई महीनों से नगर परिषद को कोई किराया अदा नहीं किया है. इस कारण ठेकेदार को रैन बसेरा खाली करने का नोटिस जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही रैन बसेरा को खाली करवा दिया जाएगा और नए ठेकेदार को इसका ठेका अलॉट कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि रैन बसेरा में लोगों के ठहरने की व्यवस्था रहती है. कोरोना वायरस महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के बाद यहां पर कोई भी ठहरने के लिए नहीं आ रहा है, जिस कारण ठेकेदार नगर परिषद को किराया देने में असमर्थ है.