हमीरपुर:उपमण्डल बड़सर के बिझड़ी बाज़ार में सीटू के बैनर तले मजदूर यूनियन के सदस्यों ने रैली निकाली. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
बढ़ती मंहगाई पर केंद्र सरकार बजा रही चैन की बंसी
सीटू के राष्ट्रीय सचिव कश्मीर सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 100 दिनों के अंदर महंगाई कम करने की बात कही थी. आज पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं, जबकि केंद्र सरकार चैन की बंसी बजा रही है.
मजदूरों का शोषण किया जा रहा है
कश्मीर सिंह ठाकुर ने कहा कि यह वही पार्टी है, जिसके नेता विपक्ष में रहते हुए गैस सिलेंडर, प्याज और पेट्रोल के दाम बढ़ने पर सड़कें जाम कर देते थे और हाथों में तख्तियां लेकर नाचते थे. आज इनके नेताओं को आम जनता का कोई ख्याल नहीं है. लगातार श्रम कानूनों में बदलाव किया जा रहा है और मजदूरों का शोषण हो रहा है.
शिमला में विशाल प्रदर्शन का दिया संकेत
पिछले 110 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर डटे देश के किसानों की एक नहीं सुनी जा रही. यह सरकार अपनी मनमर्जी कर रही है. रैली के दौरान मजदूरों से आह्वान किया गया कि वह भारी संख्या में इक्ट्ठे होकर 17 तारीख को शिमला में होने वाले विशाल प्रदर्शन में भाग लेने के लिए तैयार रहें.
ये भी पढ़ें:वाहन चालकों के पास फंसे ट्रैफिक पुलिस के लाखों रुपये, करीब 10 हजार चालान का नहीं हुआ भुगतान