हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में सीटू के बैनर तले मजदूर यूनियनों का विरोध प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी

राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत हमीरपुर जिला में सीटू के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. भोटा चौक से विरोध रैली करीब 12 बजे रवाना हुई और गांधी चौक तक केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मजदूरों ने प्रदर्शन किया.

CITU protest hamirpur
सीटू धरना हमीरपुर

By

Published : Jan 8, 2020, 1:39 PM IST

हमीरपुर:राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत हमीरपुर जिला में सीटू के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. भोटा चौक से विरोध रैली करीब 12 बजे रवाना हुई और गांधी चौक तक केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मजदूरों ने प्रदर्शन किया.

इस प्रदर्शन में मनरेगा मजदूरों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, एलआईसी वर्कर समेत विभिन्न मजदूर संगठनों ने अपनी सहभागिता दर्ज करवाई. श्रम कानूनों को खत्म करने के खिलाफ यह विरोध रैली निकाली गई.

सीटू के राष्ट्रीय महासचिव कश्मीर सिंह ठाकुर ने कहा कि देश में केंद्र सरकार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी हड़ताल का हमीरपुर जिला में व्यापक असर देखने को मिला है.

वीडियो रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि मुख्यतः 8 श्रेणियों में केंद्र सरकार के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन कर रही है और इसमें सीटू यूनियन प्रमुख है. मोदी सरकार 100 दिन के रोजगार गारंटी एक्ट को खत्म करने में जुटी है. कल्याण बोर्ड को खत्म कर उसके पैसे को प्रधानमंत्री कोष में जमा करवाने की बात की जा रही है.

बता दें कि विभिन्न मजदूर संगठनों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया. बारिश के बावजूद भी भारी संख्या में लोग प्रदर्शन में शामिल हुए. हालांकि हमीरपुर बाजार की अगर बात की जाए तो यहां पर दुकानें खुली ही नजर आई. इस प्रदर्शन के दौरान सीटू के राष्ट्रीय राज्य और जिला स्तर के पदाधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया.

ये भी पढ़ें: 7 से 10 मार्च तक मनाया जाएगा राष्ट्र स्तरीय सुजानपुर होली उत्सव, डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details