हमीरपुर: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना संकट थमने का नाम नहीं रहा है. कोरोना संकट की वजह से इस साल स्कूलों में बाल विज्ञान सम्मेलन ऑनलाइन आयोजित होंगे. इन ऑनलाइन बाल विज्ञान सम्मेलनों में गतिविधियों को भी सीमित कर दिया गया है इस बार मॉडल प्रतियोगिता आयोजित नहीं हो पाएगी.
जिला विज्ञान पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने बताया कि इस बार बाल विज्ञान सम्मेलन ऑनलाइन ही आयोजित किए जाएंगे कोरोना संकट की वजह से स्कूलों में प्रत्यक्ष तौर पर यह सम्मेलन आयोजित नहीं होंगे उन्होंने बताया कि इस बार गतिविधियों को भी सीमित कर दिया गया है इस बार साइंस क्विज मैथमेटिक्स ओलंपियाड साइंस एक्टिविटी रिपोर्ट साइंटिफिक सर्वे रिपोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन होगा इसके अलावा मॉडल प्रतियोगिता इस बार आयोजित नहीं हो पाएगा.