हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुजानपुर में बाल विज्ञान सम्मेलन का आयोजन, ये प्रतिभागी रहे अव्वल - उपमंडल सुजानपुर में बाल विज्ञान सम्मेलन

सुजानपुर में बाल विज्ञान सम्मेलन का आयोजन किया गया. प्रिंसिपल सीमा रागड़ा ने कहा कि स्कूल हमेशा बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है और हर मंच पर हम उन्हें ऑनलाइन व ऑफलाइन सुविधाएं प्राप्त करवा रहे हैं. ताकि बच्चे अपनी प्रतिभा को दिखा सके.

सुजानपुर बाल विज्ञान सम्मेलन का आयोजन
सुजानपुर बाल विज्ञान सम्मेलन का आयोजन,

By

Published : Oct 25, 2021, 6:29 PM IST

हमीरपुर: उपमंडल सुजानपुर में बाल विज्ञान सम्मेलन का आयोजन किया गया. वैज्ञानिक गतिविधियों की प्रतियोगिता में केशव धीर ने पहला स्थान प्राप्त किया है. शिशु निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुजानपुर के छात्र केशव के अलावा रोहन कुमार ने अर्बन क्षेत्र में प्रथम स्थान पाया. विज्ञान प्रश्नोत्तरी में गोरेया रागड़ा और साक्षी शर्मा, जूनियर ग्रामीण वर्ग में शबनम कुमारी और कृतिका ठाकुर मैथमेटिक्स जूनियर वर्ग में आकाश डोगरा और आकृति भारद्वाज के अलावा अंशु कौशल ने भी पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया.

प्रिंसिपल सीमा रागड़ा ने कहा कि स्कूल हमेशा बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है और हर मंच पर हम उन्हें ऑनलाइन व ऑफलाइन सुविधाएं प्राप्त करवा रहे हैं. ताकि बच्चे अपनी प्रतिभा को दिखा सके. स्कूल में भी ऑनलाइन स्तर पर बच्चों को ऐसे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

जिला विज्ञान प्रवेशक सुधीर चंदेल का कहना है कि प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक संजय कुमार ने सम्मेलन के समापन मौके पर भाग लिया. उनका कहना है कि कोविड-19 के कारण इस बार सम्मेलन बहुत ही अलग तरीके से आयोजित किया गया था. सभी गतिविधियां ऑनलाइन मीडिया व डिजिटलाइजेशन से किया गया. सुजानपुर ब्लॉक के 257 प्रतिभागियों ने सम्मेलन में भाग लिया है.

ये भी पढ़ें: धोखाधड़ी: औरंगाबाद के एक कमीशन एजेंट ने 64 लाख रुपये बकाया देने से किया इंकार, मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details