बड़सर: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बणी में तीन दिवसीय बाल विज्ञान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बलवंत नड्डा ने किया.
शिक्षा उपनिदेशक बलवंत नड्डा ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा होगी. उन्होंने कहा कि बच्चे कार्यक्रम में उत्सुकता से भाग लेकर स्कूल में दूसरे बच्चों से अपने विचारों को सांझा करें. साथ ही अपनी वैज्ञानिक सोच को और विकसित करें.
इस दौरान शिक्षा उपनिदेशक बलवंत नड्डा ने विभिन्न मॉडल प्रदर्शनियों का निरीक्षण किया. साथ ही बाल वैज्ञानिकों के विचार सुनें. बता दें कि सम्मेलन में प्रश्नोत्तरी एक्टिविटी, कॉर्नर मॉडल प्रदर्शनी, मैथमेटिक्स ओलंपियाड आदि जूनियर, सीनियर, ग्रामीण शहरी आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.