हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़सर के बणी स्कूल में बाल विज्ञान सम्मेलन, शिक्षा उपनिदेशक बलवंत नड्डा ने की शिरकत - Children Science Conference Bani

बणी में उपमंडल स्तरीय तीन दिवसीय बाल विज्ञान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. सम्मेलन में प्रश्नोत्तरी एक्टिविटी, कॉर्नर मॉडल प्रदर्शनी, मैथमेटिक्स ओलंपियाड आदि जूनियर, सीनियर, ग्रामीण शहरी आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.

Children Science Conference at Bani

By

Published : Sep 24, 2019, 11:56 PM IST

बड़सर: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बणी में तीन दिवसीय बाल विज्ञान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बलवंत नड्डा ने किया.

शिक्षा उपनिदेशक बलवंत नड्डा ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा होगी. उन्होंने कहा कि बच्चे कार्यक्रम में उत्सुकता से भाग लेकर स्कूल में दूसरे बच्चों से अपने विचारों को सांझा करें. साथ ही अपनी वैज्ञानिक सोच को और विकसित करें.

इस दौरान शिक्षा उपनिदेशक बलवंत नड्डा ने विभिन्न मॉडल प्रदर्शनियों का निरीक्षण किया. साथ ही बाल वैज्ञानिकों के विचार सुनें. बता दें कि सम्मेलन में प्रश्नोत्तरी एक्टिविटी, कॉर्नर मॉडल प्रदर्शनी, मैथमेटिक्स ओलंपियाड आदि जूनियर, सीनियर, ग्रामीण शहरी आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.

बड़सर के बणी स्कूल में बाल विज्ञान सम्मेलन

इस बाल विज्ञान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विज्ञान पर्यवेक्षक अश्विनी चंबयाल ने कहा कि इस सम्मेलन में ब्लॉक से 90 स्कूलों के लगभग 600 बाल वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन के जरिए बाल वैज्ञानिकों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है. यह बाल वैज्ञानिक ही देश का भविष्य बनेंगे.

अश्विनी चंबयाल ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विज्ञान में रचनात्मक नवीनता के माध्यम से भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन हो सकता है. उन्होंने कहा कि देश के वैज्ञानिकों ने चंद्रमा तक पहुंचने के लिए प्रयास जारी रखे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: युवक की पिटाई के वायरल वीडियो का मामला, तीन पर केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details