हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग की लापरवाही, कंपकपाती ठंड में ठंडे फर्श पर बैठकर बच्चों ने दी परीक्षा - राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणीदेवी

शनिवार को हमीरपुर में नवोदय विद्यालय के कक्षा छह में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. इस कंपकपाती ठंड में शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है.

Navodaya Vidyalaya of Hamirpur
कंपकपाती ठंड में ठंडे फर्श पर बैठकर बच्चों ने दी परीक्षा.

By

Published : Jan 11, 2020, 9:38 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. जिला के कई स्कूलों में नौनिहालों को कंपकपाती ठंड में जमीन पर बैठ कर परीक्षा देनी पड़ी, जिस कारण छात्रों व अभिभावकों में रोष देखने को मिला.

स्कूल में परीक्षा देने आए बच्चों संग अभिवावकों ने बताया कि बच्चें क्लिपबोर्ड नहीं लाए थे. स्कूल में डेस्क न होने से बच्चों को नीचे बैठकर परीक्षा देनी पड़ी, जिस कारण बच्चों को भारी समस्याएं हुई हैं.

वीडियो रिपोर्ट

हमीरपुर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी में प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्रों को डेस्क की कमी खासी महसूस हुई. वहीं, परीक्षा के लिए विभाग की ओर से जारी एडमिट कार्ड में इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई थी. यहां तक की बच्चों को क्लिपबोर्ड लाने के लिए भी नहीं कहा गया था. विभाग की लापरवाही के चलते छात्रों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: सोलर पैनल से रोशन होंगे प्रदेश के 7 पुलिस थाने, सात से आठ घंटे मिलेगा बिजली बैकअप

ABOUT THE AUTHOR

...view details