हमीरपुर: जिला मुख्यालय हमीरपुर के बल्ह गांव से बच्चा गायब हो गया है. लापता बच्चे के जूते और कपड़े गांव के ही एक चेकडैम के पास मिले हैं. आशंका जताई जा रही है कि बच्चा इस चेकडैम में नहाने उतरा था लेकिन, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. बता दें कि पुलिस दो दिन से बच्चे की तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार बच्चे का नाम आदित्य है जो कि हमीरपुर के एक निजी स्कूल में जमा एक कक्षा में पढ़ता है. दो दिन से पुलिस और ग्रामीण चेकडैम में बच्चे की तलाश में जुटे हैं. मौसम खराब होने के कारण सर्च अभियान में बार-बार रुकावट में आ रही है.