हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वीरभद्र सरकार ने बंद की थी OPS, अब उसी के नाम पर वोट मांग रहे कांग्रेसी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर - पुरानी पेंशन योजना पर जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लंबलू में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तत्कालीन वीरभद्र सरकार ने वर्ष 2003 में हिमाचल में ओपीएस को खत्म कर दिया था आज कांग्रेस नेता उसी ओपीएस के नाम पर जनता के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं. कर्मचारियों को गुमराह करने का प्रयास किया जा (Jairam Thakur on old pension scheme) रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Nov 3, 2022, 6:27 PM IST

हमीरपुर:जिस तत्कालीन वीरभद्र सरकार ने वर्ष 2003 में हिमाचल में ओपीएस को खत्म कर दिया था आज कांग्रेस नेता उसी ओपीएस के नाम पर जनता के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं. कर्मचारियों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लंबलू में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि अगर आज कांग्रेस के नेताओं को लगता है कि वह ओपीएस क्यों बंद की गई है तो एक बार फिर से कांग्रेस को वर्ष 2012 में सत्ता में आने का मौका मिला था. उस वक्त इसमें खामियों को दूर कर देती. कांग्रेस जनता को बताए कि ओपीएस क्यों खत्म की गई है. सिर्फ वोट के लिए लोगों को गुमराह इस मुद्दे पर नहीं किया जा सकता है. (Jairam Thakur on OPS issue in Himachal) (OPS issue in Himachal)

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अब कांग्रेस नेता सचिन पायलट यह तय नहीं करेंगे कि भाजपा का कौन सा नेता हिमाचल में चुनाव प्रचार को आएगा या जाएगा. वे अपनी पार्टी की ओर देखें जिनके रास्ते नेता राहुल गांधी हिमाचल में चुनाव में आने की जगह पदयात्रा पर निकले हुए हैं. क्यों वह हिमाचल नहीं आ रहे हैं. भाजपा जिसे चाहेगी उस नेता को चुनाव प्रचार के लिए हिमाचल में लेकर आएगी. मैंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह दूसरे बड़े नेताओं के हिमाचल में आने से कांग्रेस बहुत परेशान हैं. (Jairam Thakur on old pension scheme)

वीडियो.

उन्होंने परिवारवाद के मुद्दे पर कहा कि भाजपा में परिवारवाद नहीं चलता है एक परिवार से 1 सदस्य ही राजनीति में रहेगा. यह प्रधानमंत्री तय कर चुके हैं. कांग्रेस में एक पूरा खानदान राजनीति में लगा हुआ है. भाजपा में ऐसा नहीं होता है. भाजपा एक बार फिर से पहले से भी ज्यादा मजबूत कम बैक करके हिमाचल में सरकार बनाएगी. जिस पार्टी के 8 लोग खुद को मुख्यमंत्री बताकर लोगों के बीच घूम रहे हों वह जनता के लिए क्या करेंगे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-सोलन में केजरीवाल के रोड शो में मुर्दाबाद के नारे, बीच में भाषण छोड़ वापस लौटे दिल्ली के सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details