हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री धूमल से मिले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, नगर निगम चुनावों के बाद पहली मुलाकात - himachal update

कोरोना महामारी के कठिन दौर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से उनके निवास स्थान समीरपुर में मुलाकात की है. नगर निगम चुनावों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री धूमल और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की यह पहली ही मुलाकात है. बताया जा रहा है कि आगामी उपचुनाव तथा विधानसभा चुनावों को लेकर भी इस बैठक के दौरान चर्चा हुई है.

former Chief Minister Dhumal
फोटो.

By

Published : Apr 18, 2021, 10:28 PM IST

हमीरपुरः कोरोना महामारी के कठिन दौर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से उनके निवास स्थान समीरपुर में मुलाकात की है. इस दौरान प्रदेश की मौजूदा स्थिति को लेकर लगभग 1 घंटे तक इन दोनों दिग्गज नेताओं में चर्चा हुई. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार को हमीरपुर जिला के दौरे पर थे.

करीब 5:00 बजे वह हमीरपुर में पहुंचे और यहां पर अधिकारियों की बैठक लेने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मिलने के लिए उनके निवास स्थान पर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, विधायक नरेंद्र ठाकुर एवं विधायक कमलेश कुमारी भी मौजूद रहीं.

वीडियो.

नगर निगम चुनावों के बाद पहली मुलाकात

नगर निगम चुनावों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री धूमल और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की यह पहली ही मुलाकात है. बताया जा रहा है कि आगामी उपचुनाव तथा विधानसभा चुनावों को लेकर भी इस बैठक के दौरान पर चर्चा हुई है.

नगर निगम चुनावों में भाजपा का प्रदर्शन खराब

गौरतलब है कि नगर निगम चुनावों में भी भाजपा का कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा है. पालमपुर और सोलन में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में अब आगामी उपचुनावों और विधानसभा चुनावों को लेकर भी सियासी कसरतें शुरू हो गई है.

धूमल और जयराम की इस मुलाकात को कहा गया शिष्टाचार भेंट

धूमल और जयराम की इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट ही कहा जा रहा है, लेकिन यह भी विदित है कि सियासत में मुलाकातें कई मायने रखती हैं. यह भी कहा जा सकता है कि जयराम ठाकुर दिग्गज नेता प्रेम कुमार धूमल के प्रशासनिक अनुभव का भी लाभ लेना चाह रहे हैं.

ये भी पढ़ें:नए प्रतिबंधों के बाद हिमाचल में चौपट हुआ पर्यटन कारोबार

ABOUT THE AUTHOR

...view details