हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में जारी रहेगा प्रवास, कोरोना संकटकाल में विकास कार्यों को नहीं होने देंगे प्रभावित: जयराम ठाकुर - hamirpur latest news

हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र में मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट की वजह से सामाजिक राजनीतिक और सरकारी हर क्षेत्र में कार्य प्रभावित हुए हैं, लेकिन अब लंबे समय तक इन कार्यों को बंद नहीं रखा जा सकता है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Nov 2, 2020, 4:40 PM IST

हमीरपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हमीरपुर दौरे के दौरान कोरोना संकट काल के बीच प्रदेश भर में प्रवास करने का ऐलान किया है. हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र में मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संकट की वजह से सामाजिक राजनीतिक और सरकारी हर क्षेत्र में कार्य प्रभावित हुए हैं, लेकिन अब लंबे समय तक इन कार्यों को बंद नहीं रखा जा सकता है.

ऐसे में अब विकास कार्यों को गति देने की जरूरत है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि लंबे समय तक गतिविधियों को रोक कर रखा नहीं जा सकता है. अब कोरोना संकटकाल में ही उन्होंने अपना प्रभास भी शुरू किया है और भोरंज विधानसभा क्षेत्र से इसकी शुरुआत की गई है. यह प्रवास अब जारी रहेगा.

वीडियो.

इससे अब आने वाले दिनों में प्रदेश भर में मुख्यमंत्री के दौरे देखने को मिलेंगे. कोरोना से रिकवर होने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम अथवा जनसभा में शामिल हुए थे.

उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर विकास कार्य प्रभावित हुए हैं, लेकिन अब जिन कार्यों को पूरा कर लिया गया है उनका उद्घाटन किया जाएगा और जो कार्य शुरू किए जाने हैं उनका शिलान्यास किया जाएगा ताकि विकास की गतिविधियां प्रभावित ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details