हमीरपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हमीरपुर दौरे के दौरान कोरोना संकट काल के बीच प्रदेश भर में प्रवास करने का ऐलान किया है. हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र में मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संकट की वजह से सामाजिक राजनीतिक और सरकारी हर क्षेत्र में कार्य प्रभावित हुए हैं, लेकिन अब लंबे समय तक इन कार्यों को बंद नहीं रखा जा सकता है.
ऐसे में अब विकास कार्यों को गति देने की जरूरत है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि लंबे समय तक गतिविधियों को रोक कर रखा नहीं जा सकता है. अब कोरोना संकटकाल में ही उन्होंने अपना प्रभास भी शुरू किया है और भोरंज विधानसभा क्षेत्र से इसकी शुरुआत की गई है. यह प्रवास अब जारी रहेगा.