हमीरपुरः विद्यार्थियों की परीक्षाएं कब और कैसे होंगी यह सोशल मीडिया से नहीं करेगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को हमीरपुर दौरे के दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए एक सवाल के जवाब में यह बयान दिया है. मुख्यमंत्री से दरअसल यह सवाल किया गया था कि सोशल मीडिया पर लगातार यह आवाज उठ रही है कि जहां एक तरफ चुनावी रैलियां हो सकती हैं तो बच्चों की परीक्षाएं क्यों नहीं इस पर मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि सोशल मीडिया यह तय नहीं करेगा यह स्पष्ट बात है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि सरकार के लिए हर एक व्यक्ति और बच्चे का जीवन महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि देश भर में अधिकतर राज्यों ने बच्चों के एग्जाम स्थगित कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर लिखने वाले लोगों को इस बात की भी जानकारी होनी चाहिए. इस बार कोरोना वायरस के मामले अधिकतर बच्चों और युवाओं में देखे जा रहे हैं जोकि पिछली दफा कम थे.