हमीरपुर: जिला हमीरपुर में कोरोना हेल्थ केयर वर्कर के साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर को भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है. हजारों हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर को टीका का प्रथम चरण में लगाया जा चुका है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले लोगों से सावधानी बरतनी की अपील की है. जिला में 4000 से अधिक हेल्थ केयर वर्कर को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. इसके साथ ही 1500 के करीब ऑनलाइन वर्कर को भी वैक्सीन लग चुकी है.
4000 हेल्थ हेल्थ केयर वर्कर को लग चुकी है वैक्सीन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ अर्चना सोनी ने बताया कि हमीरपुर जिला में 5000 से अधिक का हेल्थ केयर वर्कर को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया था, जिनमें से 4000 से अधिक हेल्थ केयर वर्कर को यह टीका लगाया जा चुका है. वहीं, 3600 के लगभग फ्रंटलाइन वर्कर को जिला में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इस कड़ी में 1500 के करीब फ्रंटलाइन वर्कर को अभी तक टीका लगाया जा चुका है.