हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: CMO हमीरपुर ने वैक्सीन लगवाने वाले लोगों से की सावधानी बरतने की अपील - CMO हमीरपुर

हमीरपुर जिला में 5000 से अधिक का हेल्थ केयर वर्कर को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया था, जिनमें से 4000 से अधिक हेल्थ केयर वर्कर को यह टीका लगाया जा चुका है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर का कहना है कि कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद भी एहतियात बरतना जरूरी है.

cmo hamirpur dr archana soni
मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ अर्चना सोनी

By

Published : Feb 24, 2021, 10:09 AM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में कोरोना हेल्थ केयर वर्कर के साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर को भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है. हजारों हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर को टीका का प्रथम चरण में लगाया जा चुका है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले लोगों से सावधानी बरतनी की अपील की है. जिला में 4000 से अधिक हेल्थ केयर वर्कर को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. इसके साथ ही 1500 के करीब ऑनलाइन वर्कर को भी वैक्सीन लग चुकी है.

4000 हेल्थ हेल्थ केयर वर्कर को लग चुकी है वैक्सीन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ अर्चना सोनी ने बताया कि हमीरपुर जिला में 5000 से अधिक का हेल्थ केयर वर्कर को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया था, जिनमें से 4000 से अधिक हेल्थ केयर वर्कर को यह टीका लगाया जा चुका है. वहीं, 3600 के लगभग फ्रंटलाइन वर्कर को जिला में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इस कड़ी में 1500 के करीब फ्रंटलाइन वर्कर को अभी तक टीका लगाया जा चुका है.

वीडियो रिपोर्ट.

900 से अधिक हेल्थ केयर वर्कर्स को दी गई वैक्सीन की दूसरी डोज

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर का कहना है कि कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद भी एहतियात बरतना जरूरी है. वैक्सीन का प्रथम टीका लगने के बाद 28 दिन बाद पीरियड पूरा होने पर दूसरा टीका दिया जाता है. वैक्सीन की दूसरी डोज 900 से अधिक का हेल्थ केयर वर्कर को दी जा चुकी है.

ये भी पढ़ें:बजट सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय ने पूरी की तैयारी, 25 फरवरी को होगी सर्वदलीय बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details