हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जल्द खुलेगा चैरिटेबल अस्पताल भोटा, ब्यास से लौटा स्टाफ - हिमाचल प्रदेश न्यूज

कोरोना वायरस आने के बाद संस्था ने अस्पताल को कोविड हेल्थ सेंटर बनाने के लिए प्रशासन के हवाले कर दिया और यहां का स्टाफ ब्यास (अमृतसर) बुला लिया. वहीं, अब राहत की बात ये है कि ब्यास से अब स्टाफ भोटा पहुंच गया है और अब लोगों को इलाज की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी.

चैरिटेबल अस्पताल भोटा
चैरिटेबल अस्पताल भोटा

By

Published : Jan 5, 2021, 8:38 PM IST

हमीरपुर: चैरिटेबल अस्पताल भोटा में कोविड काल से पूर्व तीन जिलों के करीब चार लाख लोग स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे. कोरोना वायरस आने के बाद संस्था ने अस्पताल को कोविड हेल्थ सेंटर बनाने के लिए प्रशासन के हवाले कर दिया और यहां का स्टाफ ब्यास (अमृतसर) बुला लिया था.

ब्यास से डाक्टरों की टीम का आधा स्टाफ लौट आया है

वहीं, अब राहत की बात ये है कि ब्यास से अब स्टाफ भोटा पहुंच गया है और अब लोगों को इलाज की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. वहीं, इस सन्दर्भ में भोटा राधास्वामी चैरिटीबल के प्रशासक डॉक्टर बेली राम का कहना है ब्यास से डाक्टरों की टीम का आधा स्टाफ लौट आया है और कुछ दिनों में ही ओपीडी चालू कर दी जाएगी. वहीं, बड़सर के विधायक इन्द्रदत लखनपाल का कहना है कि यह खुशी का पल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details