भोरंज/हमीरपुर: जिला हमीरपुर के भोरंज में पुलिस ने ऊना-कलखर हाई-वे पर मनोह के नजदीक चाहव इलाके में एक व्यक्ति से 23 ग्राम चरस बरामद की है. प्रवीन कुमार पुत्र विद्याधर गांव व डाकघर बाड़ी तहसील सरकाघाट जिला मंडी से चरस बरामद की गई है.
नशा माफिया पर पुलिस का शिकंजा, भोरंज में व्यक्ति से 23 ग्राम चरस बरामद - हमीरपुर पुलिस
भोरंज में पुलिस ने ऊना-कलखर हाई-वे पर मनोह के नजदीक चाहव इलाके में एक व्यक्ति से 23 ग्राम चरस बरामद की है. भोरंज थाना प्रभारी एसएचओ सीआर चौधरी ने मामले की पुष्टि की है.
भोरंज में चरस बरामद
पुलिस ने व्यक्ति से शक के आधार पर जब तलाशी ली. तलाशी के दौरान इस व्यक्ति से चरस बरामद की. पुलिस ने व्यक्ति पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. भोरंज थाना प्रभारी एसएचओ सीआर चौधरी ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें:एमसी चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा जनता का साथ