हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: मंदिर में बाबा बनकर रह रहे व्यक्ति से 108 ग्राम चरस बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार - हमीरपुर न्यूज

कोटेश्वर महामंदिर में करीब 20 वर्षों से बाबा बनकर रह रहे एक व्यक्ति से पुलिस ने 108 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों की छानबीन भी शुरू कर दी है.

Hashish recovered from person
फोटो.

By

Published : Aug 31, 2020, 1:39 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 6:42 PM IST

हमीरपुर:सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत चबूतरा के मंदिर में करीब 20 वर्षों से रह रहे एक व्यक्ति से पुलिस ने 108 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों की छानबीन भी शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार सुजानपुर उपमंडल की पंचायत चबूतरा के बुगधार गांव में बने कोटेश्वर महामंदिर में हरियाणा के करनाल का रहने वाला एक 46 वर्षीय व्यक्ति सुखदेव सिंह करीब 20 वर्षों से बाबा बनकर मंदिर में रह रहा था. सुजानपुर पुलिस के एसआई मदन लाल शर्मा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम चबूतरा क्षेत्र में गश्त पर थी, तभी वहां से सुखदेव सिंह आता दिखाई दिया.

पुलिस को देखकर सुखदेव सिंह इधर-उधर भागने लगा. पुलिस ने शक होते ही उसे धर दबोच लिया. जब उसकी तलाशी ली गई तो पाया गया कि उसने अपनी धोती के अंदर 108 ग्राम चरस छुपा रखी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, सुजानपुर थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन

Last Updated : Aug 31, 2020, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details