हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बाबा बालक नाथ मंदिर में 14 मार्च से चैत्र मास मेलों का होगा आगाज, QR Code Scan कर चढ़ावा चढ़ा सकेंगे श्रद्धालु - hamirpur news hindi

बाबा बालक नाथ मंदिर में 14 मार्च से चैत्र मास मेलों का आगाज हो जाएगा. चैत्र मास मेले इस बार 14 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित किए जाएंगे. (baba balak nath temple himachal) (Chaitra fair will start in baba balak nath temple)

baba balak nath temple himachal
baba balak nath temple himachal

By

Published : Mar 11, 2023, 2:16 PM IST

बाबा बालक नाथ मंदिर में 14 मार्च से चैत्र मास मेलों का होगा आगाज

हमीरपुर:उत्तरी भारत के प्रसिद्व सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेलों का आगाज 14 मार्च से हो रहा है. जिसके लिए मंदिर न्यास ने तैयारियां पूरी कर ली है. बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट चेयरमैन एवं उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने बताया कि चैत्र मास मेले इस बार 14 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित किए जाएंगे.

बाबा बालक नाथ के दर्शन के लिए दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु: उन्होंने बताया कि चैत्र मास मेलों के लिए तैयारियां मुक्कमल कर ली गई हैं. चैत्र मास मेलों के दौरान बाबा बालक नाथ मंदिर के कपाट चौबीसों घंटे खुले रहेंगे और किसी भी समय श्रद्धालु मंदिर में आकर बाबा के दर्शन कर सकेंगे. उपायुक्त हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने बताया कि चैत्र मास मेलों में हिमाचल के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के अलावा बाहरी देशों से भी श्रद्धालु नतमस्तक होते हैं, इसलिए मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रबंध किए गए हैं. साथ ही मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए तीनों समय लंगर की व्यवस्था भी रहेगी.

ऑनलाइन चढ़ावा चढ़ाने की सुविधा मिलेगी:उपायुक्त हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने बताया कि इस बार मंदिर परिसर में ऑनलाइन चढ़ावा चढ़ाने की सुविधा के लिए भी प्रयास किया जा रहा है. क्यू आर कोड के माध्यम से श्रद्धालु मंदिर के लिए चढ़ावा दान दे सकते हैं. इसलिए जगह-जगह पर क्यू आर कोड लगाए जाएंगे. मंदिर में क्यू आर कोड के माध्यम से दान की सुविधा प्रदान की गई है. बता दें कि प्रसिद्व सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में हर साल ही चैत्र मास मेलों में लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं. मान्यता है कि बाबा बालक नाथ मंदिर में भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती है. न सिर्फ हिमाचल बल्कि बाहरी राज्यों से भी लोग बाबा बालक नाथ के दर्शन के लिए आते हैं. लोगों की यहां बेहद आस्था है. वहीं, हर साल यहां चैत्र नवरात्र के दौरान करोड़ों का चढ़ावा चढ़ता है.

ये भी पढ़ें:नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने साधा निशाना, लोकप्रिय नहीं बल्कि LOCK प्रिय है सुक्खू सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details